बीजिंग : नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बताया कि मोदी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के नेताओं की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करेंगे. भारत इस साल ब्रिक्स का अध्यक्ष है.
शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो भी भाग लेंगे. चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया कि राष्ट्रपति शी बृहस्पतिवार को होने वाले 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वीडियो लिंक के जरिए भाग लेंगे.
इस शिखर सम्मेलन की थीम निरंतरता, एकीकरण और आम सहमति के लिए अंतर-ब्रिक्स सहयोग होगी. भारत ने बहुपक्षीय व्यवस्था में सुधार, आतंकवाद विरोधी कदम, सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के लिए डिजिटल और प्रौद्योगिकी उपकरणों का इस्तेमाल करने और लोगों के बीच परस्पर संचार को बढ़ाने समेत प्राथमिकता वाले चार क्षेत्रों पर जोर दिया है. इसके साथ ही नेता कोविड-19 महामारी के असर और अन्य वैश्विक तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार साझा करेंगे.
यह भी पढ़ें-तालिबान के साथ समझौता करेगा चीन : बाइडेन
इस साल शिखर सम्मेलन संयोग से ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है. यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले उन्होंने 2016 में गोवा में शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी.
(पीटीआई-भाषा)