न्यूयॉर्क : वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की निदेशक वांग यान यी ने ट्रंप प्रशासन द्वारा चीन की लैब में कोरोना वायरस बनाने के दावे को खारिज कर दिया है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ बार-बार चीन पर कोरोना वायरस के प्रसार का आरोप लगाते रहे हैं. उनका मानना है कि कोरोना वायरस वुहान की एख लैब से लीक हुआ.
अधिकतर वैज्ञानिकों का कहना है कि जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक टैली के अनुसार, वायरस ने 53 लाख लोगों को संक्रमित करने वाले और 3,42,000 से अधिक लोगों को मारने वाला कोरोना वायरस पिछले साल के अंत में वुहान की एक बाजार में बेचे गए चमगादड़ों के माध्यम से मनुष्यों में प्रसारित हुआ.
गौरतलब है कि दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहींं रविवार तक चीन में तीन नए मामलों की पुष्टि हुई और इलाज में सिर्फ 79 लोग बचे हैं.
पढ़ें-दूसरों को धमकाएंगे नहीं, लेकिन तथ्यहीन आरोपों के खिलाफ संघर्ष करेंगे : चीनी विदेश मंत्री
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने रविवार के पूरे फ्रंट पेज पर कोरोना मृतको के नामों की लंबी सूची जारी की. इस तरीके से अखबार ने महामारी में मारे गए लोगों श्रद्धांजलि दी.