हैदराबाद : चीन के हुवेई प्रांत से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. रविवार सुबह तक इस वायरस के संक्रमण से 811 लोग मारे जा चुके हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण 37 हजार से ज्यादा लोगों में फैल चुका है.
भारत में तीन लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. रविवार, 9 फरवरी तक अमेरिका जापान समेत कुल 25 से ज्यादा देशों में 334 लोग प्रभावित हुए हैं.
चीन प्रशासित क्षेत्र मकाऊ में 10 लोगों के प्रभावित होने की सूचना है. रविवार को बीजिंग में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक चीन में 37198 लोग संक्रमित पाए गए हैं, और 811 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा हांगकांग में कोरोना वायरस के 25 मामले मामले सामने आए हैं. इनमें से एक की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: सार्स से भी ज्यादा पहुंचा कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा, संख्या 800 के पार
कोरोना वायरस से अमेरिका के 12 प्रभावित लोगों में एक शख्स की मौत हो चुकी है.