ताशकंद : उज्बेकिस्तान में निरंकुश शासन के बाद रविवार को पहला संसदीय चुनाव हो रहा है.
मध्य एशिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार आठ बजे खोले गए और मतदान 12 घंटे तक चलेगा.
देश के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने कट्टरपंथी पूर्ववर्ती इस्लाम करीमोव के निधन के बाद 2016 में सत्ता संभाली थी. करीमोव ने लगभग तीन दशकों तक शासन किया था.
इसे भी पढ़ें- ताशकंद में SCO की बैठक में भाग लेने पहुंचे रक्षा मंत्री
मिर्जियोयेव की करीमोव की तानाशाही के विपरीत कई राजनीतिक बंदियों को रिहा करने और देश को पर्यटन एवं विदेशी निवेश के लिए खोलने के लिए तारीफ की जाती है.
मुस्लिम बहुल लेकिन सख्त धर्मनिरपेक्ष उज्बेकिस्तान की आबादी 3.3 करोड़ है जिनमें दो करोड़ से अधिक लोग मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं.