ETV Bharat / international

बेटे के कारोबार के लिए गवर्नर हाउस का इस्तेमाल करना गलत फैसला था: अल्वी - आरिफ अल्वी बेटे के कारोबार गवर्नर हाउस

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Pakistan President Arif Alvi) ने कहा कि अपने पारिवारिक कारोबार के वास्ते एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कराची में 'गवर्नर हाउस' का चयन करना एक गलत फैसला था.

Arif Alvi
आरिफ अल्वी
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 3:52 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Pakistan President Arif Alvi) ने कहा कि अपने पारिवारिक कारोबार के वास्ते एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कराची में 'गवर्नर हाउस' का चयन करना एक गलत फैसला था.

सोशल मीडिया Social media) पर इसके लिए अल्वी की आलोचना हो रही है. एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें पेशे से दंत चिकित्सक अल्वी, उनकी पत्नी सायमा अल्वी (Saima Alvi ) उस दौरान मौजूद हैं, जब 'अल्वी डेंटल अस्पताल' ( Alvi Dental Hospital ) और एक अमेरिकी कंपनी (American company) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो रहे हैं.

इस समौझते पर सोमवार को उनके बेटे अवाब अल्वी हस्ताक्षर कर रहे हैं और यह समारोह कराची में स्थित सिंध के गवर्नर हाउस (Governor house) में हो रहा था. इसका मकसद लोगों को किफायती दर पर दंत देखभाल मुहैया कराना है.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 की चौथी लहर से जूझ रहा पाकिस्तान, राष्ट्रपति ने किया अलर्ट

गौरतलब है कि यह तस्वीर उनके बेटे ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और राष्ट्रपति ने उन्हें मुबारकबाद भी दी थी लेकिन राजनीतिक नेताओं और सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद आरिफ अल्वी ने कहा , 'पारिवारिक कारोबार के वास्ते एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए गवर्नर हाउस का चयन करना एक गलत फैसला था.'

(पीटीआई भाषा)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Pakistan President Arif Alvi) ने कहा कि अपने पारिवारिक कारोबार के वास्ते एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कराची में 'गवर्नर हाउस' का चयन करना एक गलत फैसला था.

सोशल मीडिया Social media) पर इसके लिए अल्वी की आलोचना हो रही है. एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें पेशे से दंत चिकित्सक अल्वी, उनकी पत्नी सायमा अल्वी (Saima Alvi ) उस दौरान मौजूद हैं, जब 'अल्वी डेंटल अस्पताल' ( Alvi Dental Hospital ) और एक अमेरिकी कंपनी (American company) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो रहे हैं.

इस समौझते पर सोमवार को उनके बेटे अवाब अल्वी हस्ताक्षर कर रहे हैं और यह समारोह कराची में स्थित सिंध के गवर्नर हाउस (Governor house) में हो रहा था. इसका मकसद लोगों को किफायती दर पर दंत देखभाल मुहैया कराना है.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 की चौथी लहर से जूझ रहा पाकिस्तान, राष्ट्रपति ने किया अलर्ट

गौरतलब है कि यह तस्वीर उनके बेटे ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और राष्ट्रपति ने उन्हें मुबारकबाद भी दी थी लेकिन राजनीतिक नेताओं और सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद आरिफ अल्वी ने कहा , 'पारिवारिक कारोबार के वास्ते एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए गवर्नर हाउस का चयन करना एक गलत फैसला था.'

(पीटीआई भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.