हांगकांग : नए सुरक्षा कानून के लिए चीन को लताड़ लगाने के अमेरिका के फैसले से चीन में अमेरिकी डॉलर की कमी के कारण स्थिति बिगड़ सकती है.
बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सुरक्षा तंत्र द्वारा निगरानी के बढ़ते खतरे के उपायों की घोषणा की थी. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया, जब चीन की संसद ने नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने का प्रस्ताव पारित किया.
एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषकों का मानना है कि चीन के साथ वित्तीय और व्यापार संबंधों को कम करने के लिए प्रतिबंधों को बढ़ाने की संभावना है. धीरे-धीरे चीन में अमेरिकी डॉलर की आपूर्ति बंद हो रही है.
रबोबैंक के एशिया-पैसिफिक के वरिष्ठ रणनीतिकार माइकल हर ने कहा कि अगर अमेरिका ने हांगकांग के मानवाधिकार और लोकतंत्र अधिनियम के तहत मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों और कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया, तो एक महत्वपूर्ण सवाल यह होगा कि क्या बड़े विश्व स्तर पर चीनी बैंकों के लिए फिर उन व्यक्तियों के साथ व्यवसाय करना समान प्रतिबंधों के अधीन होगा.
कोरोना वायरस के कारण सदमे की लहर ने चीन में अमेरिकी डॉलर के लिए एक भारी जरूरत पैदा कर दी है.
'एक देश, दो प्रणाली' के ढांचे को कमजोर करेगा कानून
अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के आगे बढ़ने के साथ चीन में अभी अमेरिकी डॉलर की और भी कमी हो सकती है. कई विश्लेषकों ने चीन को मध्यम अवधि में लगभग शून्य व्यापार संतुलन में स्थानांतरित करने की उम्मीद की है.
पिछले महीने, यूएस, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के चीन के फैसले पर गहरी चिंता यह कहते हुए व्यक्त की थी कि यह कदम एक देश, दो प्रणालियों को कमजोर करेगा.
एक संयुक्त बयान में चारों देशों ने कहा कि बीजिंग के अधिकारियों द्वारा सीधे हांगकांग के स्वयं के संस्थानों के माध्यम से हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू करना, जैसा कि मूल कानून के अनुच्छेद 23 के तहत प्रदान किया गया है कि हांगकांग के लोगों की स्वतंत्रता को कम करेगा और ऐसा करने में नाटकीय रूप से हांगकांग की स्वायत्तता और उस प्रणाली को नष्ट कर दिया, जिसने इसे इतना समृद्ध बनाया.
क्या कहता है यह कानून ?
चीन के इस नए कानून में देशद्रोह, आतंकवाद, विदेशी दखल और विरोध प्रदर्शन जैसी गतिविधियों को रोकने का प्रावधान है. इसके अलावा अब चीनी सुरक्षा एजेंसियां हांगकांग में भी काम कर पाएंगी.
मौजूदा व्यवस्था के तहत उन्हें इसकी इजाजत नहीं है. इसके साथ ही चीन के राष्ट्रगान का अपमान करना भी इस अपराध के दायरे में आएगा.