ETV Bharat / international

नेपाल में बढ़ रही उत्तर कोरिया की गतिविधि पर अमेरिका ने जताई चिंता

नेपाल में उतर कोरिया की बढ़ रही कारोबारी पर अमेरिका ने चिंता जताई है. अमेरिकी राजदूत मार्क लैम्बर्ट ने कहा है कि उत्तर कोरिया नेपाल का इस्तेमाल साइबर अपराध करने में कर सकता है. जानिए क्या है पूरा मामला...

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 7:32 PM IST

काठमांडू: नेपाल में उत्तर कोरिया की बढ़ रही कारोबारी गतिविधियों पर अमेरिका ने चिंता जताई है. अमेरिका ने नेपाल से आग्रह किया है कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश होने के नाते उसे इस वैश्विक इकाई द्वारा उत्तर कोरिया पर लगाए गए प्रतिबंध का सम्मान करना चाहिए.

स्थानीय खबरों के अनुसार उत्तर कोरिया के लिये विशेष अमेरिकी राजदूत मार्क लैम्बर्ट तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल में हैं. उन्होंने इस दौरान यहां के सांसदों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सह-अध्यक्ष पुष्प कमल दहल से यह अपील की है.

उन्होंने नेपाल में उत्तर कोरिया की बढ़ रही कारोबारी गतिविधियों पर चिंता जताई है.

पढ़ें: ट्रंप ने ईरान को बताया आतंकी देश

लैम्बर्ट से मिले एक सांसद को उद्धृत करते हुए इसमें कहा गया, 'उन्होंने (लैम्बर्ट) इस बात की आशंका जताई है कि उत्तर कोरिया नेपाल का इस्तेमाल साइबर अपराध करने में कर सकता है.

आपको बता दें कि नेपाल 1955 में संयुक्त राष्ट्र का सदस्य देश बना था.

काठमांडू: नेपाल में उत्तर कोरिया की बढ़ रही कारोबारी गतिविधियों पर अमेरिका ने चिंता जताई है. अमेरिका ने नेपाल से आग्रह किया है कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश होने के नाते उसे इस वैश्विक इकाई द्वारा उत्तर कोरिया पर लगाए गए प्रतिबंध का सम्मान करना चाहिए.

स्थानीय खबरों के अनुसार उत्तर कोरिया के लिये विशेष अमेरिकी राजदूत मार्क लैम्बर्ट तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल में हैं. उन्होंने इस दौरान यहां के सांसदों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सह-अध्यक्ष पुष्प कमल दहल से यह अपील की है.

उन्होंने नेपाल में उत्तर कोरिया की बढ़ रही कारोबारी गतिविधियों पर चिंता जताई है.

पढ़ें: ट्रंप ने ईरान को बताया आतंकी देश

लैम्बर्ट से मिले एक सांसद को उद्धृत करते हुए इसमें कहा गया, 'उन्होंने (लैम्बर्ट) इस बात की आशंका जताई है कि उत्तर कोरिया नेपाल का इस्तेमाल साइबर अपराध करने में कर सकता है.

आपको बता दें कि नेपाल 1955 में संयुक्त राष्ट्र का सदस्य देश बना था.

ZCZC
PRI GEN INT
.KATHMANDU FGN9
US-NEPAL-NKOREA
US raises concern over increasing North Korean activities in Nepal
         Kathmandu, Jun 15 (PTI) Voicing concern over growing business activities of North Koreans in Nepal, the US has asked the Nepal government not to entertain North Koreans in the country stating that Nepal as a member of the UN should respect the decision taken by the global body to impose sanctions on the country.
         Mark Lambert, special US envoy for North Korea, who is on a three-day visit to Nepal, made this appeal to lawmakers, senior government officials and ruling Nepal Communist Party (NCP) Co-chair Pushpa Kamal Dahal, the Himalayn Times reported Saturday.
         He expressed concerns about growing business activities of North Koreans in Nepal.
          He also expressed fear that North Koreans might have been using Nepal as a base to commit cyber crimes, a lawmaker, who met Lambert, was quoting as saying.
         In the meeting Lambert told the lawmakers that the UN Security Council has placed sanctions on North Korea, and Nepal, as a member country, should respect this decision, the daily said.
          Nepal became a member country of the UN in 1955. The UN has imposed a number of sanctions on North Korea after the country started developing nuclear weapons, in violation of the UN charter.
         "Nepal is a member of the UN and it has the obligation to follow resolutions passed by the UN Security Council, said US Embassy Spokesperson Andie De Arment, who confirmed that Lambert was in Nepal to discuss growing activities of North Koreans in the country.
          Lambert met four lawmakers Pabitra Niraula Kharel, Deepak Prakash Bhatta, Dibya Mani Rajbhandari and Sarala Kumari Yadav, during his visit.
          Kharel is the chairperson of the parliamentary International Relations Committee, while the other three are members of the same panel. Lambert also met NCP Co-chair Dahal.
         
         Earlier, US Secretary of State Mike Pompeo had also raised the North Korean issue during Nepal Foreign Minister Pradeep Kumar Gyawali's visit to the US in December.
         The issue was also raised by David J Ranz, acting deputy assistant secretary for US State Department's Bureau of South and Central Asian Affairs, during his visit to Nepal in May. PTI
PMS
PMS
06151410
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.