वॉशिंगटन : अमेरिका ने हांगकांग में चीन की नीतियों के विरोध में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के अधिकारियों के खिलाफ वीजा प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक प्रेस ब्रीफिंग में सीसीपी के अधिकारियों के खिलाफ वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों को दंडित करने का वादा किया है, जो हांगकांग की आजादी को खत्म करना चाहते हैं. हमने उन्हें दंडित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पोम्पिओ ने कहा कि बीजिंग अधिकारियों द्वारा हांगकांग के शासन की निगरानी करने की घोषणा के साथ ही चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने हांगकांग की स्वायत्तता को कमजोर करने के प्रयास किए हैं.
उन्होंने कहा कि बीजिंग एकतरफा और मनमाने ढंग से हांगकांग पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून थोप रहा है.
पढ़ें- भारत को चीन से खतरा, सैनिकों की तैनाती की समीक्षा कर रहा अमेरिका
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि चीनी सरकार हांगकांग की स्वायत्तता के लिए चीन-ब्रिटिश संयुक्त घोषणा में की गई अपनी प्रतिबद्धताओं और दायित्वों के उलट कार्य कर रही है. साथ ही हांगकांग में मानवाधिकारों और मूलभूत स्वतंत्रता को कमजोर कर रही है.