ETV Bharat / international

अमेरिकी दूत ने हिंसा से शांति प्रक्रिया प्रभावित होने का अंदेशा जताया

अमेरिकी दूत जलमी खलीलजाद ने कहा कि अफगानिस्तान में हो रही हिंसा से दोनों देशों के बीच चल रही शांति वार्ता प्रभावित हो सकती है.

अमेरिकी दूत जलमी खलीलजाद
अमेरिकी दूत जलमी खलीलजाद
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 4:33 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत जलमी खलीलजाद ने सोमवार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हिंसा में इजाफा अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता को पटरी से उतार सकता हैं.

खलीलजाद का यह बयान अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में पिछले कुछ दिनों में नए सिरे से शुरू हुई हिंसा के बाद आया है. यह इलाका लंबे समय से तालिबान का गढ़ है.

अमेरिका के इलाके में हवाई हमले बंद करने पर तालिबान शुक्रवार को इलाके में हमले रोकने को सहमत हो गया था, लेकिन अफगानिस्तान के पश्चिमी गोर प्रांत में रविवार को एक आत्मघाती कार बम हमला हुआ, जिसमें 13 लोग मारे गए और करीब 120 अन्य घायल हुए.

खलीलजाद ने ट्वीट किया कर कहा कि लंबे समस से हिंसा अफगानिस्तान का पीछा नहीं छोड़ रही है. इसने कई अफगानों से उनके प्रियजन छीने हैं. गोर में आज जो हुआ वह इसका नया उदाहरण है.

पढ़ें- अफगानिस्तान : समझौते के बाद अमेरिकी सैनिकों ने छोड़े पांच सैन्य ठिकाने

उन्होंने कहा कि ऐसा मानना कि बातचीत में अपनी बात मनवाने के लिए हिंसा बढ़ाना जरूरी है, यह बेहद खतरनाक है. ऐसा रवैया शांति प्रक्रिया को कमजोर कर सकता है.

तालिबान ने खलीलजाद के ट्वीट पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं की है. रविवार को उसने एक बयान में कहा था कि हेलमंद प्रांत में अमेरिकी हवाई हमले जारी हैं.

साथ ही उसने आगाह किया था कि ऐसे किसी भी कदमों के जो भी परिणाम होंगे, उसके लिए पूरी तरह अमेरिका जिम्मेदार होगा.

काबुल : अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत जलमी खलीलजाद ने सोमवार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हिंसा में इजाफा अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता को पटरी से उतार सकता हैं.

खलीलजाद का यह बयान अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में पिछले कुछ दिनों में नए सिरे से शुरू हुई हिंसा के बाद आया है. यह इलाका लंबे समय से तालिबान का गढ़ है.

अमेरिका के इलाके में हवाई हमले बंद करने पर तालिबान शुक्रवार को इलाके में हमले रोकने को सहमत हो गया था, लेकिन अफगानिस्तान के पश्चिमी गोर प्रांत में रविवार को एक आत्मघाती कार बम हमला हुआ, जिसमें 13 लोग मारे गए और करीब 120 अन्य घायल हुए.

खलीलजाद ने ट्वीट किया कर कहा कि लंबे समस से हिंसा अफगानिस्तान का पीछा नहीं छोड़ रही है. इसने कई अफगानों से उनके प्रियजन छीने हैं. गोर में आज जो हुआ वह इसका नया उदाहरण है.

पढ़ें- अफगानिस्तान : समझौते के बाद अमेरिकी सैनिकों ने छोड़े पांच सैन्य ठिकाने

उन्होंने कहा कि ऐसा मानना कि बातचीत में अपनी बात मनवाने के लिए हिंसा बढ़ाना जरूरी है, यह बेहद खतरनाक है. ऐसा रवैया शांति प्रक्रिया को कमजोर कर सकता है.

तालिबान ने खलीलजाद के ट्वीट पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं की है. रविवार को उसने एक बयान में कहा था कि हेलमंद प्रांत में अमेरिकी हवाई हमले जारी हैं.

साथ ही उसने आगाह किया था कि ऐसे किसी भी कदमों के जो भी परिणाम होंगे, उसके लिए पूरी तरह अमेरिका जिम्मेदार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.