यांगून : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने पुख्ता जानकारी के आधार पर कहा है कि म्यांमार में तख्तापलट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर रविवार को हुई कार्रवाई में कम से कम 18 लोग मारे गए है और 30 से अधिक घायल हुए है.
उसने एक बयान में म्यांमार के कई शहरों का जिक्र करते हुए कहा कि यांगून, दावेई, मांडले, म्यीक, बागो और पोकोक्कु में भीड़ पर गोलीबारी किये जाने से कई लोगों की मौत हुई है.
बयान में कहा गया है कि कई स्थानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने और ग्रेनेड का इस्तेमाल किये जाने की भी खबरें है.
बयान में कार्यालय प्रवक्ता रविना शामदसानी के हवाले से कहा गया है कि हम म्यांमार में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बढ़ती हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और सेना से शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ बल का इस्तेमाल तुरन्त बंद किये जाने का आह्वान करते है.