ETV Bharat / international

थाईलैंड की राजकुमारी उबोलरत्ना प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार - उबोलरत्ना प्रधानमंत्री पद

67 साल की राजकुमारी बनेंगी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार. जानें कैसा रहा है जीवनकाल

राजकुमारी उबोलरत्ना
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 4:10 AM IST

बैंकॉकः थाईलैंड की एक राजनीतिक पार्टी ने शुक्रवार को राजकुमारी उबोलरत्ना महिदोल को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक दलों के लिए शुक्रवार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की सूची चुनाव आयोग को सौंपने का आखिरी दिन है.

etv bharat
राजकुमारी उबोलरत्ना 10 अक्टूबर 2010 को दक्षिण कोरिया के बुसान में 15वे पुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान.
undefined

राजकुमारी उबोलरत्ना राजकन्या (67) थाई रक्सा चार्ट पार्टी की एकमात्र उम्मीदवार हैं.

वह दिवंगत राजा भूमिबोल अदुल्यादेज की सबसे बड़ी संतान और वर्तमान राजा महा वजिरालोंगकोर्न की बहन हैं.

etv bharat
30 सितंबर 2009 को बैंकॉक फिल्म फेस्टिवल में छठे दिन गोल्डन अवार्ड्स के लिए जातीं प्रिंसेस उबोलरत्ना.
undefined

वह मादक पदार्थो के खिलाफ और धर्मार्थ, सामाजिक और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले अभियानों से जुड़ी हैं.

यह पहली बार है जब शाही परिवार के किसी सदस्य ने थाईलैंड के चुनाव में भाग लिया है.

बता दें कि थाईलैंड के आम चुनाव 24 मार्च को होंगे.
etv bharat
19 मई 2009 को 62वे कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान फ्रांस की मैजेस्टिक होटल में थाई राजकुमारी उबोलरत्ना.




बैंकॉकः थाईलैंड की एक राजनीतिक पार्टी ने शुक्रवार को राजकुमारी उबोलरत्ना महिदोल को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक दलों के लिए शुक्रवार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की सूची चुनाव आयोग को सौंपने का आखिरी दिन है.

etv bharat
राजकुमारी उबोलरत्ना 10 अक्टूबर 2010 को दक्षिण कोरिया के बुसान में 15वे पुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान.
undefined

राजकुमारी उबोलरत्ना राजकन्या (67) थाई रक्सा चार्ट पार्टी की एकमात्र उम्मीदवार हैं.

वह दिवंगत राजा भूमिबोल अदुल्यादेज की सबसे बड़ी संतान और वर्तमान राजा महा वजिरालोंगकोर्न की बहन हैं.

etv bharat
30 सितंबर 2009 को बैंकॉक फिल्म फेस्टिवल में छठे दिन गोल्डन अवार्ड्स के लिए जातीं प्रिंसेस उबोलरत्ना.
undefined

वह मादक पदार्थो के खिलाफ और धर्मार्थ, सामाजिक और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले अभियानों से जुड़ी हैं.

यह पहली बार है जब शाही परिवार के किसी सदस्य ने थाईलैंड के चुनाव में भाग लिया है.

बता दें कि थाईलैंड के आम चुनाव 24 मार्च को होंगे.
etv bharat
19 मई 2009 को 62वे कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान फ्रांस की मैजेस्टिक होटल में थाई राजकुमारी उबोलरत्ना.




Intro:Body:



थाईलैंड की राजकुमारी उबोलरत्ना प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार

thai princess ubolratana will contest general election of thailand



summary

67 साल की राजकुमारी बनेंगी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार. जानें कैसा रहा है जीवनकाल





बैंकॉकः थाईलैंड की एक राजनीतिक पार्टी ने शुक्रवार को राजकुमारी उबोलरत्ना महिदोल को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. 



समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक दलों के लिए शुक्रवार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की सूची चुनाव आयोग को सौंपने का आखिरी दिन है.



राजकुमारी उबोलरत्ना राजकन्या (67) थाई रक्सा चार्ट पार्टी की एकमात्र उम्मीदवार हैं.



वह दिवंगत राजा भूमिबोल अदुल्यादेज की सबसे बड़ी संतान और वर्तमान राजा महा वजिरालोंगकोर्न की बहन हैं.



वह मादक पदार्थो के खिलाफ और धर्मार्थ, सामाजिक और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले अभियानों से जुड़ी हैं.



यह पहली बार है जब शाही परिवार के किसी सदस्य ने थाईलैंड के चुनाव में भाग लिया है.



बता दें कि थाईलैंड के आम चुनाव 24 मार्च को होंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.