बैंकॉकः थाईलैंड की एक राजनीतिक पार्टी ने शुक्रवार को राजकुमारी उबोलरत्ना महिदोल को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक दलों के लिए शुक्रवार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की सूची चुनाव आयोग को सौंपने का आखिरी दिन है.
राजकुमारी उबोलरत्ना राजकन्या (67) थाई रक्सा चार्ट पार्टी की एकमात्र उम्मीदवार हैं.
वह दिवंगत राजा भूमिबोल अदुल्यादेज की सबसे बड़ी संतान और वर्तमान राजा महा वजिरालोंगकोर्न की बहन हैं.
वह मादक पदार्थो के खिलाफ और धर्मार्थ, सामाजिक और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले अभियानों से जुड़ी हैं.
यह पहली बार है जब शाही परिवार के किसी सदस्य ने थाईलैंड के चुनाव में भाग लिया है.
बता दें कि थाईलैंड के आम चुनाव 24 मार्च को होंगे.