ETV Bharat / international

काबुल में तालिबान का हफ्तेभर में दूसरा बड़ा विस्फोट, दस की मौत - काबुल में तीन लोग मरे और 30 लोग घायल

इस सप्ताह काबुल में आतंकवादी समूह द्वारा दूसरा बड़ा विस्फोट हुआ है. एक कार में हुए बम धमाके से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल हिल कर रह गई. इस धमाके में 42 लोग घायल हैं वहीं कम से कम दस लोगों की मारे गए. पढ़ें विस्तार से...

काबुल में आतंकवादी समूह द्वारा दूसरा बड़ा विस्फोट हुआ
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 6:20 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:40 PM IST

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक कार में बम धमाका हुआ. कार धमाका हमलावर ने खुद को उड़ाते हुए किया. इस धमाके में कम से कम दस लोग मारे गए और 42 लोगों के घायल होने की आशंका है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने एक बयान में कहा, 'हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि काबुल के शशदारक इलाके में सुबह 10.10 बजे विस्फोट हुआ, जिसमें दस नागरिकों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए. इसके अलावा, विस्फोट में 12 निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.'

बता दें, विस्फोट का धुआं काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास, नाटो रेसोल्यूट सपोर्ट मिशन और अन्य राजनयिक मिशनों के पास रिहायशी इलाके में उठता दिखाई दिया. हमला हाई सिक्योरिटी जोन के पास हुआ, जिसके नजदीक अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी 'नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी' का मुख्यालय भी है.

तालिबान ने किया हफ्तेभर में दूसरा बड़ा विस्फोट. देखें वीडियो...

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा कि हमले में तीन लैंड करियूजर्स गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और 12 'विदेशी आक्रमणकारियों' के साथ आठ एनडीएस सैनिक मारे गए.

वहीं अस्पताल के निदेशक ने पुष्टी करते हुए कहा कि इस धमाके में कम से कम तीन लोग मारे गए और अन्य 30 घायल हो गए हैं.

गौरतलब है कि हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. तालिबान ने बताया कि उन्होंने 'विदेशियों' के तीन वाहनों को निशाने पर लिया क्योंकि यह अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा प्राधिकरण के कार्यालय की तरफ जा रहे थे. वाहनों ने भारी सुरक्षा वाले क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की थी.

पढ़ें- काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 14 की मौत, 145 घायल

बता दें, इस सप्ताह काबुल में आतंकवादी समूह द्वारा यह दूसरा बड़ा विस्फोट है. इस दौरान अमेरिकी अधिकारी काबुल में अमेरिका का सबसे लंबे युद्ध को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं अमेरिका-तालिबान समझौते के लिए लगातार काबुल में दोनों पक्ष के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत का दौर जारी है. बहरहाल, 42 घायल लोगों को और पांच शवों को पास के वजीर मोहम्मद अकबर खान अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.

नाम नहीं बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, 'आंकड़े बदल सकते हैं क्योंकि निकासी का कार्य अभी भी जारी है.'

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक कार में बम धमाका हुआ. कार धमाका हमलावर ने खुद को उड़ाते हुए किया. इस धमाके में कम से कम दस लोग मारे गए और 42 लोगों के घायल होने की आशंका है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने एक बयान में कहा, 'हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि काबुल के शशदारक इलाके में सुबह 10.10 बजे विस्फोट हुआ, जिसमें दस नागरिकों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए. इसके अलावा, विस्फोट में 12 निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.'

बता दें, विस्फोट का धुआं काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास, नाटो रेसोल्यूट सपोर्ट मिशन और अन्य राजनयिक मिशनों के पास रिहायशी इलाके में उठता दिखाई दिया. हमला हाई सिक्योरिटी जोन के पास हुआ, जिसके नजदीक अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी 'नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी' का मुख्यालय भी है.

तालिबान ने किया हफ्तेभर में दूसरा बड़ा विस्फोट. देखें वीडियो...

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा कि हमले में तीन लैंड करियूजर्स गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और 12 'विदेशी आक्रमणकारियों' के साथ आठ एनडीएस सैनिक मारे गए.

वहीं अस्पताल के निदेशक ने पुष्टी करते हुए कहा कि इस धमाके में कम से कम तीन लोग मारे गए और अन्य 30 घायल हो गए हैं.

गौरतलब है कि हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. तालिबान ने बताया कि उन्होंने 'विदेशियों' के तीन वाहनों को निशाने पर लिया क्योंकि यह अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा प्राधिकरण के कार्यालय की तरफ जा रहे थे. वाहनों ने भारी सुरक्षा वाले क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की थी.

पढ़ें- काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 14 की मौत, 145 घायल

बता दें, इस सप्ताह काबुल में आतंकवादी समूह द्वारा यह दूसरा बड़ा विस्फोट है. इस दौरान अमेरिकी अधिकारी काबुल में अमेरिका का सबसे लंबे युद्ध को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं अमेरिका-तालिबान समझौते के लिए लगातार काबुल में दोनों पक्ष के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत का दौर जारी है. बहरहाल, 42 घायल लोगों को और पांच शवों को पास के वजीर मोहम्मद अकबर खान अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.

नाम नहीं बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, 'आंकड़े बदल सकते हैं क्योंकि निकासी का कार्य अभी भी जारी है.'

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Kabul – 5 September 2019
1. Various of wounded at Wazir Akbar Khan hospital ward
2. SOUNDBITE (Dari) Nezamuddin Khan, Wounded:
"There was a blast, after the blast I got unconscious, I don't know who has brought us to the hospital and how."
3. Various of wounded at Wazir Akbar Khan hospital ward
4. Various of victims' relative outside Akbar Khan hospital
STORYLINE:
A car bomb rocked the Afghan capital on Thursday and smoke rose from a Kabul neighbourhood housing the US Embassy, the NATO Resolute Support mission and other diplomatic missions. At least three people were killed and another 30 wounded, a hospital director said.
The Taliban claimed responsibility for the attack, saying they targeted three vehicles of "foreigners" as they tried to enter the heavily guarded Shashdarak area where the Afghan national security authorities have offices.
It was the second major blast by the militant group in Kabul this week while a US envoy has been in town briefing officials on a U.S.-Taliban deal "in principle" to end America's longest war.
Three bodies and 30 wounded people were brought to nearby Wazir Mohammad Akbar Khan hospital.
An Associated Press reporter on the phone with the US Embassy when the blast occurred heard sirens begin blaring there.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Sep 29, 2019, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.