दमिश्क : सीरिया की राजधानी में बुधवार तड़के इजराइल की ओर से दो मिसाइल दागी गईं इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.
सरकारी समाचार एजेंसी 'सना' ने बताया कि मिसाइल इज़राइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से दागी गईं, जिसे राजधानी दमिश्क के दक्षिण हिस्से में एक मकान को निशाना बनाते हुए दागा गया था. सीरिया रक्षा प्रणाली ने एक मिसाइल को बीच में ही रोक दिया. हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें - इजराइल : भ्रष्टाचार मामले में अदालत में पेश हुए पूर्व प्रधानमंत्री नेतन्याहू
सना के अनुसार, इजराइल अधिकतर रात के समय सीरिया पर हमले करता है. बुधवार का हमला भी आधीरात के थोड़ी देर बाद ही किया गया. इजराइल ने पिछले कुछ वर्षों में सीरिया पर कई हमले किए हैं, लेकिन कभी उसने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली.
(पीटीआई)