ETV Bharat / international

बांग्लादेश में रह रहे भारतीय छात्र छात्रावासों में ही रहें : भारतीय उच्चायोग - भारतीय छात्र

कोरोना वायरस के कारण कॉलेजों में छुट्टी के मद्देनजर भारत ने बांग्लादेश में रह कर पढ़ाई कर रहे अपने छात्रों से कहा कि वे घबराएं नहीं. भारत सरकार की तरफ से यह परामर्श उन खबरों के बीच आया है, जिनमें कहा गया कि कॉलेज बंद होने के बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बेनापार्ट में ढाका में पढ़ रहे 70 कश्मीरी छात्रों का एक समूह फंस गया है. पढे़ं खबर विस्तार से...

students-should-not-leave-hostels-in-bangladesh
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 12:03 AM IST

ढाका : कोरोना वायरस के कारण कॉलेजों में छुट्टी के मद्देनजर भारत ने यहां रह कर पढ़ाई कर रहे अपने छात्रों से कहा कि वे घबराएं नहीं और अपने छात्रावासों में ही रहें. कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में 16,500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

भारत सरकार की तरफ से यह परामर्श उन खबरों के बीच आया है, जिनमें कहा गया कि कॉलेज बंद होने के बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बेनापार्ट में ढाका में पढ़ रहे 70 कश्मीरी छात्रों का एक समूह फंस गया है. इस महामारी के प्रकोप की वजह से सरकार को यात्रा प्रतिबंध लगाने के लिए बाध्य होना पड़ा.

ढाका में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, 'हम भारतीय छात्रों से यह अनुरोध भी करते हैं कि अपने छात्रावासों में रहें और सुरक्षित रहें.

उच्चायोग ने कहा, 'अगर आप सुक्षित रहेंगे तो हम कोरोना संक्रमण की इस शृंखला को तोड़ सकते हैं. हम यहां आपकी मदद के लिए हैं. हमारी हेल्पलाइन हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे खुली हैं. कृपया हमें 00880255067371 या 00880255067372 पर फोन करें.'

इसमें कहा गया कि भारत कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के काम में जुटा है.

पढे़ं : कोरोना वायरस के बाद चीन में हंता वायरस आया सामने, एक की मौत

उच्चायोग ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री ने सभी से घबराने नहीं और एहतियात बरतने को कहा है.जन स्वास्थ्य, व्यक्तिगत सुरक्षा और अपनों की सुरक्षा के लिए हम सभी से अपने मौजूदा घरों में ही सुरक्षित रहने और गैर जरूरी यात्रा से बचने का अनुरोध करते हैं.'

ढाका : कोरोना वायरस के कारण कॉलेजों में छुट्टी के मद्देनजर भारत ने यहां रह कर पढ़ाई कर रहे अपने छात्रों से कहा कि वे घबराएं नहीं और अपने छात्रावासों में ही रहें. कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में 16,500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

भारत सरकार की तरफ से यह परामर्श उन खबरों के बीच आया है, जिनमें कहा गया कि कॉलेज बंद होने के बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बेनापार्ट में ढाका में पढ़ रहे 70 कश्मीरी छात्रों का एक समूह फंस गया है. इस महामारी के प्रकोप की वजह से सरकार को यात्रा प्रतिबंध लगाने के लिए बाध्य होना पड़ा.

ढाका में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, 'हम भारतीय छात्रों से यह अनुरोध भी करते हैं कि अपने छात्रावासों में रहें और सुरक्षित रहें.

उच्चायोग ने कहा, 'अगर आप सुक्षित रहेंगे तो हम कोरोना संक्रमण की इस शृंखला को तोड़ सकते हैं. हम यहां आपकी मदद के लिए हैं. हमारी हेल्पलाइन हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे खुली हैं. कृपया हमें 00880255067371 या 00880255067372 पर फोन करें.'

इसमें कहा गया कि भारत कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के काम में जुटा है.

पढे़ं : कोरोना वायरस के बाद चीन में हंता वायरस आया सामने, एक की मौत

उच्चायोग ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री ने सभी से घबराने नहीं और एहतियात बरतने को कहा है.जन स्वास्थ्य, व्यक्तिगत सुरक्षा और अपनों की सुरक्षा के लिए हम सभी से अपने मौजूदा घरों में ही सुरक्षित रहने और गैर जरूरी यात्रा से बचने का अनुरोध करते हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.