ETV Bharat / international

जानें, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दुनियाभर में उठाए जा रहे कदम - coronavirus outbreak

कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या दुनियाभर में लगातार बढ़ती जा रही है. इसके प्रसार को रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं दुनिया की कई बड़ी शख्सियतें भी इस बीमारी का शिकार हो चुकी हैं. न्यू यार्क में सार्वजनिक पार्कों में बड़े पैमाने पर कब्रिस्तान बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है. शहर के सारे मुर्दाघर लाशों से भर चुके हैं. इटली के वारेसे अस्पताल में रोबोट की मदद ली जा रही है. यहां सात रोबोट लगातार मरीजों के इलाज में डॉक्टरों और नर्सों की मदद कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

steps taken by world government in fight against coronavirus
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 12:21 AM IST

हैदराबाद : कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या दुनियाभर में लगातार बढ़ती जा रही है. इसके प्रसार को रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं दुनिया की कई बड़ी शख्सियतें भी इस बीमारी का शिकार हो चुकी हैं.

कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें सेंट थॉमस अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है. डाउनिंग स्ट्रीट ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का अस्थाई तौर पर कार्यभार संभाल लिया है.

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, 'आज दोपहर प्रधानमंत्री की हालत बिगड़ गई.' बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के 10 दिन बाद उन्हें कोविड-19 संबंधी जांचों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जॉनसन के डॉक्टर की सलाह पर एहतियाती कदम के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं खबरों की मानें तो आज बोरिस जॉनसन की हालत काफी स्थिर बताई जा रही है.

दुनियाभर में अब तक 13 लाख लोग संक्रमित

दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से 13 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 600 लोगों की मृत्यु हो गई है. इसके साथ ही फ्रांस में मरने वालों का आंकड़ा 6,494 पहुंच गया है. इधर, अमेरिका में अब तक दस हजार से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए हैं.

पार्कों को बनाया जा रहा कब्रिस्तान

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. लगातार पांचवें दिन 7,072 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं. इधर, ब्राजील में 30 हजार कैदियों को रिहा कर दिया गया है. वहीं न्यू यार्क में सार्वजनिक पार्कों में बड़े पैमाने पर कब्रिस्तान बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है. शहर के सारे मुर्दाघर लाशों से भर चुके हैं.

कोरोना से लड़ाई में रोबोट भी शामिल

इटली के वारेसे अस्पताल में रोबोट की मदद ली जा रही है. यहां सात रोबोट लगातार मरीजों के इलाज में डॉक्टरों और नर्सों की मदद कर रहे हैं. यह रोबोट पहिए पर चलते हैं और इनमें कोरोना संक्रमित होने का खतरा भी नहीं होता. वीडियो कॉल के माध्यम से यह रोबोट स्वास्थ्य कर्मचारियों को रोगियों के साथ जोड़ता है, जिससे वह एक दूसरे को देख पाते हैं.

एप्पल कर रहा मदद

एप्पल कंपनी ने प्रति सप्ताह एक मिलियन की दर से स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए स्पष्ट सुरक्षात्मक फेस शिल्ड का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी के सीईओ टिम कूक ने बताया कि ऐप्पल ने दुनियाभर से दो करोड़ सर्जिकल मास्क खरीदा है. जरूरतमंद जगहों पर सरकार के साथ मिलकर इन्हें पहुंचाया जाएगा.

इन उपकरणों को दिया जा रहा बढ़ावा

इसके साथ ही कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए वॉयस कंट्रोल उपकरणों को बढ़ावा दिया जा रहा है. घरों के एक साथ साझा करने वाली वस्तुओं को छुने से बचने के लिए इन उपकरणों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

साल 2019 में स्मार्ट होम के लिए आवाज नियंत्रित उपकरणों की डिलीवरी वैश्विक स्तर पर 141 मिलियन दर्ज की गई थी. एक रिसर्च विश्लेषकों के अनुसार, साल 2020 में यह आंकड़ा लगभग 30% तक बढ़ सकता है.

हैदराबाद : कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या दुनियाभर में लगातार बढ़ती जा रही है. इसके प्रसार को रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं दुनिया की कई बड़ी शख्सियतें भी इस बीमारी का शिकार हो चुकी हैं.

कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें सेंट थॉमस अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है. डाउनिंग स्ट्रीट ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का अस्थाई तौर पर कार्यभार संभाल लिया है.

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, 'आज दोपहर प्रधानमंत्री की हालत बिगड़ गई.' बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के 10 दिन बाद उन्हें कोविड-19 संबंधी जांचों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जॉनसन के डॉक्टर की सलाह पर एहतियाती कदम के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं खबरों की मानें तो आज बोरिस जॉनसन की हालत काफी स्थिर बताई जा रही है.

दुनियाभर में अब तक 13 लाख लोग संक्रमित

दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से 13 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 600 लोगों की मृत्यु हो गई है. इसके साथ ही फ्रांस में मरने वालों का आंकड़ा 6,494 पहुंच गया है. इधर, अमेरिका में अब तक दस हजार से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए हैं.

पार्कों को बनाया जा रहा कब्रिस्तान

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. लगातार पांचवें दिन 7,072 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं. इधर, ब्राजील में 30 हजार कैदियों को रिहा कर दिया गया है. वहीं न्यू यार्क में सार्वजनिक पार्कों में बड़े पैमाने पर कब्रिस्तान बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है. शहर के सारे मुर्दाघर लाशों से भर चुके हैं.

कोरोना से लड़ाई में रोबोट भी शामिल

इटली के वारेसे अस्पताल में रोबोट की मदद ली जा रही है. यहां सात रोबोट लगातार मरीजों के इलाज में डॉक्टरों और नर्सों की मदद कर रहे हैं. यह रोबोट पहिए पर चलते हैं और इनमें कोरोना संक्रमित होने का खतरा भी नहीं होता. वीडियो कॉल के माध्यम से यह रोबोट स्वास्थ्य कर्मचारियों को रोगियों के साथ जोड़ता है, जिससे वह एक दूसरे को देख पाते हैं.

एप्पल कर रहा मदद

एप्पल कंपनी ने प्रति सप्ताह एक मिलियन की दर से स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए स्पष्ट सुरक्षात्मक फेस शिल्ड का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी के सीईओ टिम कूक ने बताया कि ऐप्पल ने दुनियाभर से दो करोड़ सर्जिकल मास्क खरीदा है. जरूरतमंद जगहों पर सरकार के साथ मिलकर इन्हें पहुंचाया जाएगा.

इन उपकरणों को दिया जा रहा बढ़ावा

इसके साथ ही कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए वॉयस कंट्रोल उपकरणों को बढ़ावा दिया जा रहा है. घरों के एक साथ साझा करने वाली वस्तुओं को छुने से बचने के लिए इन उपकरणों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

साल 2019 में स्मार्ट होम के लिए आवाज नियंत्रित उपकरणों की डिलीवरी वैश्विक स्तर पर 141 मिलियन दर्ज की गई थी. एक रिसर्च विश्लेषकों के अनुसार, साल 2020 में यह आंकड़ा लगभग 30% तक बढ़ सकता है.

Last Updated : Apr 8, 2020, 12:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.