कोलंबो: श्रीलंकाई नौसेना (sri lankan navy) ने मंगलवार को यहां कहा कि स्थानीय मछुआरों द्वारा सतर्क किए जाने के बाद देश के क्षेत्रीय जल में कथित रूप से अवैध शिकार करने के आरोप में 21 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया गया और मछली पकड़ने के दो ट्रॉलर भी जब्त कर लिए. यह घटना तब हुई जब स्थानीय मछुआरे उत्तर में भारतीयों को मछली पकड़ने के लिए श्रीलंकाई जल में प्रवेश करने से रोकने के लिए एक सप्ताह से अधिक समय से विरोध कर रहे हैं.
दो भारतीय नौकाओं को स्थानीय मछुआरों ने सोमवार की मध्यरात्रि के आसपास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र के श्रीलंकाई हिस्से में प्वाइंट पेड्रो के तट पर देखा. नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन इंडिका सिल्वा ने कहा कि भारतीय मछुआरों और दो नौकाओं को मछली पकड़ने के निरीक्षणालय ने आगे की कार्रवाई के लिए कांकेसंतुरई में पुलिस की हिरासत में सौंप दिया.
पढ़ें: budget infrastructure : 25 हजार किमी NH का विकास, 60 किमी रोपवे निर्माण
स्थानीय मछुआरों ने दावा किया कि उनके दो सहयोगी उत्तरी समुद्र में लापता हो गए थे और उन्हें डर था कि भारतीय मछुआरों ने उन्हें नुकसान पहुंचाया है.
पीटीआई-भाषा