कोलंबो : श्रीलंका ने कोरोना वायरस टीके की पांच लाख खुराक भेजने के लिए मंगलवार को भारत की सराहना करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने मंत्रिमंडल को बताया कि कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने सूचित किया है कि भारत पांच लाख कोरोना टीकों की खुराक श्रीलंका को भेजेगा, जो 28 जनवरी तक द्वीपीय राष्ट्र पहुंच जाएगी.
मंत्रिमंडल के एक नोट में कहा गया कि इस संदर्भ में श्रीलंका सरकार की तरफ से सराहना और कतृज्ञता व्यक्त करने का फैसला किया गया है. भारत द्वारा 16 जनवरी को अपने यहां देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. भारत की तरफ से उपहार स्वरूप कोविड-19 टीका पाने वाला श्रीलंका आठवां देश होगा.
यह भी पढ़ें-72वां गणतंत्र दिवस : बीजिंग, सिंगापुर सहित दुनिया के कई देशों में शान से लहराया तिरंगा
'पड़ोसी प्रथम' की अपनी नीति के तहत क्षेत्र के सात देशों को अनुदान सहायता के तौर पर कोविड-19 का टीका उपलब्ध करा चुका है. ये देश हैं भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामांर, सेशल्स, अफगानिस्तान और मॉरीशस.