ETV Bharat / international

मौसम खराब होने के कारण श्रीलंका में डूबते जहाज से रिसाव का रोकना मुश्किल - मालवाहक जहाज में आग

श्रीलंका के तट के पास मालवाहक जहाज में 20 मई को आग लगी थी और दो जून से यह टूटकर डूब रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जहाज में मौजूद ईंधन और केमिकल से रिसाव से समुद्री वातावरण बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.

श्रीलंका
श्रीलंका
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 8:56 PM IST

श्रीलंका : श्रीलंका (Sri Lanka) के तट के पास केमिकल से लदा एक मालवाहक जहाज (Container Ship) में समुद्र की खराब स्थिति और अदृश्यता के कारण ईंधन के रिसाव का पता नहीं चल पा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि जहाज डूबने की कगार पर है. इसके डूबने से पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढे़ं : पाकिस्तान में दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर, 50 की मौत और 70 घायल

श्रीलंकाई नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि गोताखोरों ने रविवार को जहाज में ईंधन के रिसाव की तलाश की थी, लेकिन समुद्र की खराब स्थिति के कारण मिशन को पूरा नहीं कर सके.

अधिकारियों ने कहा कि तेल या रासायनिक के रिसाव के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पर्यावरणविदों ने संभावित पर्यावरणीय आपदा की चेतावनी दी है. कहा गया है कि सैकड़ों टन इंजन ऑयल समंदर में पहुंचने से समुद्री जीवों को बड़ा खतरा पैदा हो सकता है.

12 दिनों तक की आग बुझाने की कोशिश

बता दें, श्रीलंका और भारत की नौसेनाओं ने मिलकर 12 दिनों तक जहाज में लगी आग को बुझाने की कोशिश की थी, ताकि ये टूटकर डूब न जाए. जहाज में 20 मई को आग लगी थी और बीते बुधवार (2 जून) से यह टूटकर डूब रहा है. जहाज को कोलंबो के बंदरगाह से दूर ले जाने के प्रयास विफल रहे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि इसका स्टर्न अभी भी लगभग 21 मीटर (70 फीट) की गहराई पर नीचे की ओर टिका हुआ है और आगे का हिस्सा धीरे-धीरे नीचे की ओर जा रहा है.

आग ने जहाज के अधिकांश माल को नष्ट कर दिया है, जिसमें 25 टन नाइट्रिक एसिड और अन्य रसायन शामिल थे, लेकिन ऐसी आशंका है कि रसायन और सैकड़ों टन ईंधन तेल समुद्र में लीक हो सकता है, इससे समुद्री जीवन और द्वीप राष्ट्र के समुद्र तटों को और अधिक प्रदूषित कर सकता है.

ये भी पढे़ं : नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने कहा, भारत के साथ 'गलतफहमी' दूर हो गई

वहीं, इस घटना के चलते सरकार ने लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) समुद्र तट पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोलंबो की एक अदालत ने जहाज के कप्तान, मुख्य अभियंता और सहायक अभियंता के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने कहा है कि वह क्षतिपूर्ति के लिए जहाज के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

श्रीलंका : श्रीलंका (Sri Lanka) के तट के पास केमिकल से लदा एक मालवाहक जहाज (Container Ship) में समुद्र की खराब स्थिति और अदृश्यता के कारण ईंधन के रिसाव का पता नहीं चल पा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि जहाज डूबने की कगार पर है. इसके डूबने से पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढे़ं : पाकिस्तान में दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर, 50 की मौत और 70 घायल

श्रीलंकाई नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि गोताखोरों ने रविवार को जहाज में ईंधन के रिसाव की तलाश की थी, लेकिन समुद्र की खराब स्थिति के कारण मिशन को पूरा नहीं कर सके.

अधिकारियों ने कहा कि तेल या रासायनिक के रिसाव के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पर्यावरणविदों ने संभावित पर्यावरणीय आपदा की चेतावनी दी है. कहा गया है कि सैकड़ों टन इंजन ऑयल समंदर में पहुंचने से समुद्री जीवों को बड़ा खतरा पैदा हो सकता है.

12 दिनों तक की आग बुझाने की कोशिश

बता दें, श्रीलंका और भारत की नौसेनाओं ने मिलकर 12 दिनों तक जहाज में लगी आग को बुझाने की कोशिश की थी, ताकि ये टूटकर डूब न जाए. जहाज में 20 मई को आग लगी थी और बीते बुधवार (2 जून) से यह टूटकर डूब रहा है. जहाज को कोलंबो के बंदरगाह से दूर ले जाने के प्रयास विफल रहे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि इसका स्टर्न अभी भी लगभग 21 मीटर (70 फीट) की गहराई पर नीचे की ओर टिका हुआ है और आगे का हिस्सा धीरे-धीरे नीचे की ओर जा रहा है.

आग ने जहाज के अधिकांश माल को नष्ट कर दिया है, जिसमें 25 टन नाइट्रिक एसिड और अन्य रसायन शामिल थे, लेकिन ऐसी आशंका है कि रसायन और सैकड़ों टन ईंधन तेल समुद्र में लीक हो सकता है, इससे समुद्री जीवन और द्वीप राष्ट्र के समुद्र तटों को और अधिक प्रदूषित कर सकता है.

ये भी पढे़ं : नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने कहा, भारत के साथ 'गलतफहमी' दूर हो गई

वहीं, इस घटना के चलते सरकार ने लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) समुद्र तट पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोलंबो की एक अदालत ने जहाज के कप्तान, मुख्य अभियंता और सहायक अभियंता के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने कहा है कि वह क्षतिपूर्ति के लिए जहाज के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Jun 7, 2021, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.