ETV Bharat / international

चीन की सहायता से पाकिस्तान भी तैयार करेगा अपना पहला अंतरिक्ष यात्री - पाकिस्तान

पाकिस्तान ने गुरुवार को घोषणा में कहा है कि वह चीन के उपग्रह प्रक्षेपण सुविधाओं का उपयोग करके 2022 में पहला अंतरिक्ष यात्री भेजेगा. पाकिस्तान की क्या है योजना, जानें पूरी खबर.

फवाद चौधरी फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 7:44 PM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने गुरुवार को घोषणा में कहा है कि वह चीन के उपग्रह प्रक्षेपण सुविधाओं का उपयोग करके 2022 में पहला अंतरिक्ष यात्री भेजेगा.

पाकिस्तान ने यह घोषणा उस समय की है, जब भारत ने चंद्र अभियान चंद्रयान -2 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि अंतरिक्ष मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री प्रक्रिया फरवरी 2020 से शुरू होगी.

चौधरी ने एक ट्वीट में कहा कि यह पाकिस्तान के लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष यात्री की चयन प्रक्रिया 2020 से शुरू होगी.इसके लिए हमने 50 लोगों का चयन किया है.हम अतंरिक्ष यात्री को 2022 में भेजेंगे. यह हमारे देश का सबसे बड़ा अन्तरिक्ष कार्यक्रम होगा.

etv bharat
फवाद चौधरी ट्वीट

चौधरी ने कहा अंतरिक्ष यात्री का चयन करने के लिए पाकिस्तान की वायु सेना मुख्य भूमिका निभाएगी.

पढे़-ट्रंप के प्रस्ताव पर भारत के रूख पर पाक पीएम हैरान

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायु सेना चयन प्रक्रिया की संरक्षक होगी. विश्व स्तर के पायलटों को अंतरिक्ष मिशन के लिए चुना जाएगा.

उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम 50 पायलटों को सिलेक्ट किया जाएगा. इसके बाद 25 सेिलेक्ट होंगे दस पायलटों को प्रशिक्षित किया जाएगा और अंततः एक पायलट को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने गुरुवार को घोषणा में कहा है कि वह चीन के उपग्रह प्रक्षेपण सुविधाओं का उपयोग करके 2022 में पहला अंतरिक्ष यात्री भेजेगा.

पाकिस्तान ने यह घोषणा उस समय की है, जब भारत ने चंद्र अभियान चंद्रयान -2 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि अंतरिक्ष मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री प्रक्रिया फरवरी 2020 से शुरू होगी.

चौधरी ने एक ट्वीट में कहा कि यह पाकिस्तान के लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष यात्री की चयन प्रक्रिया 2020 से शुरू होगी.इसके लिए हमने 50 लोगों का चयन किया है.हम अतंरिक्ष यात्री को 2022 में भेजेंगे. यह हमारे देश का सबसे बड़ा अन्तरिक्ष कार्यक्रम होगा.

etv bharat
फवाद चौधरी ट्वीट

चौधरी ने कहा अंतरिक्ष यात्री का चयन करने के लिए पाकिस्तान की वायु सेना मुख्य भूमिका निभाएगी.

पढे़-ट्रंप के प्रस्ताव पर भारत के रूख पर पाक पीएम हैरान

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायु सेना चयन प्रक्रिया की संरक्षक होगी. विश्व स्तर के पायलटों को अंतरिक्ष मिशन के लिए चुना जाएगा.

उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम 50 पायलटों को सिलेक्ट किया जाएगा. इसके बाद 25 सेिलेक्ट होंगे दस पायलटों को प्रशिक्षित किया जाएगा और अंततः एक पायलट को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN28
PAK-LD SPACE
Pakistan to send its first astronaut to space in 2022: Minister
By Sajjad Hussain
         Islamabad, Jul 25 (PTI) Pakistan on Thursday announced that it will send its first astronaut to space in 2022 using close ally China's satellite launch facilities.
         Pakistan's decision came as India on Monday successfully launched its second lunar mission Chandrayaan-2.
         Fawad Chaudhry, Minister for Science and Technology, said the selection process of the astronaut for the space mission would start from February 2020.
          "Proud to announce that selection process for the first Pakistani to be sent to Space shall begin from February 2020. Fifty people will be short listed. The list will then come down to 25 and in 2022 we will send our first person to space. This will be the biggest space event of our country, Chaudhry said in a tweet.
         Chaudhry said the Pakistani Air Force will play a lead role in the selection process of the astronaut for the space mission.
          "The Air force will be the custodian of the selection process. Globally pilots are selected for space missions," he was quoted as saying by the Dawn News website.
          He said that initially 50 pilots will be selected, from which the list will be brought down to 25 and then 10.
         "Ten pilots will be trained and eventually one pilot will be sent to space," he said.
         Last year, Pakistan launched two indigenously-built satellites into the orbit, using a Chinese launch vehicle.
         The satellites were launched onboard the Chinese Long March (LM-2C) rocket from the Jiuquan Satellite Launch Centre located at the Gobi desert, China, The Express Tribune reported.
         One of them was a remote sensing satellite (PRSS1) a dual-purpose Earth observational and optical satellite.
         The second test satellite launched was a PAK-TES-1A to enhance satellite manufacture capabilities in the country. PTI SH AKJ
RUP
07251633
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.