बैंकाक : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैंकाक में आसियान बैठक में अनुपस्थिति का नतीजा रहा कि दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के कई नेता सोमवार को अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक में मौजूद नहीं रहे.
दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) के 10 सदस्यीय संघ से केवल तीन राष्ट्राध्यक्ष और कुछ विदेश मंत्री ही बैठक में आए.
आसियान शिखर सम्मेलन के सप्ताहांत समारोह में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन शामिल हुए.
ओ'ब्रायन ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आसियान की पिछली बैठकों में अधिकतर राष्ट्राध्यक्षों ने शिरकत की थी. इसके उलट इस बैठक में काफी कम प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
बैंकाक में एक राजनयिक ने कहा कि जब अमेरिकी प्रतिनिधित्व बराबरी के स्तर पर नहीं है तो आसियान के लिए नेताओं को भेजना भी उचित नहीं.
पढ़ें - आरसीईपीः सबकी निगाहें भारत पर टिकीं
वहीं एक अन्य राजनयिक ने कहा कि यह सम्मेलन का बहिष्कार नहीं है. दरअसल अन्य नेताओं को दूसरी बैठकों में शामिल होना था, इस वजह से वो इस बैठक में सम्मिलित नहीं हो पाए.
ट्रंप की गैरमौजूदगी में उनकी तरफ से ओ'ब्रायन ने अमेरिकी राष्ट्रपति का एक पत्र पढ़ा, जिसमें आसियान नेताओं को अगले साल की शुरुआत में विशेष बैठक के लिए अमेरिका आने का आमंत्रण दिया गया.
बैठक में थाईलैंड के प्रधानमंत्री के साथ लाओस और वियतनाम के नेता भी शामिल थे.