काठमांडू : नेपाल में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच हुए भूस्खलन और बाढ़ में अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 41 लोगों के लापता होने की खबर है.
पश्चिमी नेपाल का मायागड़ी जिला 27 मौतों के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहीं सुरक्षा और बचाव अभियान में लापता लोगों की लगातार खोज की जा रही है.
पढ़ें - नेपाल : भूस्खलन में 35 लोग मारे गए, प्रधानमंत्री ओली ने की पुष्टि
बाढ़ और भूस्खलन की वजह से मायागड़ी की ज्यादातर सड़कें बह गई हैं. इसकी वजह से बचाव दल को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बाढ़ और भूस्खलन में बचाए गए लोगों को सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. वहां उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी की जा रही है.