ETV Bharat / international

बांग्लादेश में चलती बस में युवती से सामूहिक बलात्कार, छह लोग गिरफ्तार - gang raping woman in moving bus

बांग्लादेश के ढाका में एक चलती बस में युवती के साथ दुष्कर्म किया गया. इस मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

gangrape
gangrape
author img

By

Published : May 29, 2021, 8:20 PM IST

ढाका : बांग्लादेश पुलिस ने ढाका के सावर क्षेत्र में चलती बस में 22 वर्षीय एक युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार बलात्कार की यह घटना गत शुक्रवार रात आशुलिया मवेशी बाजार में हुई. पीड़िता ने घटना के तुरंत बाद आशुलिया थाने में मामला दर्ज कराया.

गिरफ्तार सभी छह आरोपी यात्री बस चलाते हैं, जिनकी पहचान आर्यन (18), शाजू (20), सुमोन मियां (24), मुनव्वर (24), शोहाग (25) और सैफुल इस्लाम (40) के रूप में हुई है. ये सभी लोग तुराग के कामरपाड़ा के निवासी हैं.

दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता माणिकगंगज स्थित अपनी बहन के घर से नारायणगंज स्थित अपने घर जा रही थी और वह दूसरी बस पकड़ने के लिए शुक्रवार रात लगभग आठ बजे नबीनगर बस अड्डे पहुंची. इस दौरान युवती की मुलाकात जान-पहचान के एक व्यक्ति नजमुल से हुई.

आशुलिया थाने के निरीक्षक जियाउल इस्लाम ने बताया कि जब वे लोग दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे, तो तभी वहां एक बस पहुंची जिसे सुमोन चला रहा था और मुनव्वर तथा सैफुल बस में सहायक के रूप में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वे टोंगी स्टेशन रोड तक 35 टका किराया लेंगे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब युवती और नजमुल बस में चढ़ गए तो आरोपियों ने अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य पहुंचने से पहले ही बस से उतार दिया.

उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपियों ने युवती और नजमुल को बंधक बना लिया तथा उन्हें वापस नबीनगर ले गए.

पढ़ें :- बांग्लादेशी महिला का बेंगलुरु में दोस्तों ने किया यौन उत्पीड़न, वीडियो आया सामने

पुलिस सूत्रों ने बताया कि छह आरोपियों ने वहां युवती से सामूहिक बलात्कार किया.

उन्होंने कहा कि जब वहां से गुजर रहे पुलिस के गश्ती दल ने मदद के लिए नजमुल के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो पुलिसकर्मियों ने वाहन को रोका और सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा युवती और उसके साथ मौजूद नजमुल को उनके चंगुल से बचाया.

पुलिस ने बस को भी अपने कब्जे में ले लिया.

आरोपियों को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

ढाका : बांग्लादेश पुलिस ने ढाका के सावर क्षेत्र में चलती बस में 22 वर्षीय एक युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार बलात्कार की यह घटना गत शुक्रवार रात आशुलिया मवेशी बाजार में हुई. पीड़िता ने घटना के तुरंत बाद आशुलिया थाने में मामला दर्ज कराया.

गिरफ्तार सभी छह आरोपी यात्री बस चलाते हैं, जिनकी पहचान आर्यन (18), शाजू (20), सुमोन मियां (24), मुनव्वर (24), शोहाग (25) और सैफुल इस्लाम (40) के रूप में हुई है. ये सभी लोग तुराग के कामरपाड़ा के निवासी हैं.

दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता माणिकगंगज स्थित अपनी बहन के घर से नारायणगंज स्थित अपने घर जा रही थी और वह दूसरी बस पकड़ने के लिए शुक्रवार रात लगभग आठ बजे नबीनगर बस अड्डे पहुंची. इस दौरान युवती की मुलाकात जान-पहचान के एक व्यक्ति नजमुल से हुई.

आशुलिया थाने के निरीक्षक जियाउल इस्लाम ने बताया कि जब वे लोग दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे, तो तभी वहां एक बस पहुंची जिसे सुमोन चला रहा था और मुनव्वर तथा सैफुल बस में सहायक के रूप में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वे टोंगी स्टेशन रोड तक 35 टका किराया लेंगे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब युवती और नजमुल बस में चढ़ गए तो आरोपियों ने अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य पहुंचने से पहले ही बस से उतार दिया.

उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपियों ने युवती और नजमुल को बंधक बना लिया तथा उन्हें वापस नबीनगर ले गए.

पढ़ें :- बांग्लादेशी महिला का बेंगलुरु में दोस्तों ने किया यौन उत्पीड़न, वीडियो आया सामने

पुलिस सूत्रों ने बताया कि छह आरोपियों ने वहां युवती से सामूहिक बलात्कार किया.

उन्होंने कहा कि जब वहां से गुजर रहे पुलिस के गश्ती दल ने मदद के लिए नजमुल के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो पुलिसकर्मियों ने वाहन को रोका और सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा युवती और उसके साथ मौजूद नजमुल को उनके चंगुल से बचाया.

पुलिस ने बस को भी अपने कब्जे में ले लिया.

आरोपियों को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.