काठमांडू : नेपाल के मध्य क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन से सात महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लापता हो गए. सोमवार को नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र के तीन गांवों में फिर से भूस्खलन में लापता हुए लोगों की तलाश शुरू हुई. आशंका है कि कम से कम 15 अन्य की मौत भूस्खलन से हो चुकी है.
बरहाबाइस ग्रामीण नगरपालिका में हादसा
काठमांडू से 120 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले के बरहाबाइस ग्रामीण नगरपालिका के भिरखरका क्षेत्र में शनिवार रात को भूस्खलन से लगभग 15 घर ढह गए. अधिकारी ने बताया कि नेपाल सेना और नेपाल पुलिस कर्मियों के एक सुरक्षा दल को खोज और बचाव अभियान जारी है. सोमवार को मौसम भी साफ हुआ है. इससे खोज और बचाव अभियान में तेजी आएगी. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. इस मानसून सीजन में नेपाल में भूस्खलन की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 249 लोगों की जान जा चुकी है और 49 अन्य लापता हैं. नेपाल में मानसून में भूस्खलन सामान्य बात है.
पढ़ें-कोरोना जांच पर ट्रंप का दावा- मोदी ने मेरे काम को बताया बेहतरीन