ETV Bharat / international

कोरोना संकट : सऊदी अरब ने भारत आने जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाई - कोरोना संकट

भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर सऊदी अरब ने रोक लगा दी है. आदेश में ऐसे यात्रियों को छूट दी गई है, जिनके पास आधिकारिक सरकारी पत्र है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के नियमों के अनुसार भारत से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 96 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा और उनके पास परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने वाला प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.

Saudi Arabia bans flights from India
भारत आने जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाई
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 7:16 PM IST

नई दिल्ली : सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर मंगलवार को रोक लगा दी है. एक आधिकारिक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है.

मंगलवार को जारी एक आदेश में सऊदी अरब के नागरिक विमानन महाप्राधिकरण (जीएसीए) ने कहा कि (भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना) से आने और जाने वाली यात्रा को निलंबित किया जा रहा है. आदेश में ऐसे यात्रियों को छूट दी गई है, जिनके पास आधिकारिक सरकारी पत्र है.

सऊदी अरब और यूएई में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय रहते हैं. पांच दिन पहले एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा था कि दुबई नागरिक विमानन प्राधिकरण (डीसीएए) ने 28 अगस्त और चार सितंबर को दो ऐसे यात्रियों को लाया था, जिनके कारण उनकी उड़ान पर 24 घंटे की रोक लगाई थी. उनके पास कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि करने वाले प्रमाणपत्र थे.

पढ़ें :रूस ने इन देश के लिए बहाल की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

एक दिन की रोक के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार से दुबई के लिए उड़ानें शुरू की. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के नियमों के अनुसार भारत से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 96 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा और उनके पास परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने वाला प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.

नई दिल्ली : सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर मंगलवार को रोक लगा दी है. एक आधिकारिक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है.

मंगलवार को जारी एक आदेश में सऊदी अरब के नागरिक विमानन महाप्राधिकरण (जीएसीए) ने कहा कि (भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना) से आने और जाने वाली यात्रा को निलंबित किया जा रहा है. आदेश में ऐसे यात्रियों को छूट दी गई है, जिनके पास आधिकारिक सरकारी पत्र है.

सऊदी अरब और यूएई में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय रहते हैं. पांच दिन पहले एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा था कि दुबई नागरिक विमानन प्राधिकरण (डीसीएए) ने 28 अगस्त और चार सितंबर को दो ऐसे यात्रियों को लाया था, जिनके कारण उनकी उड़ान पर 24 घंटे की रोक लगाई थी. उनके पास कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि करने वाले प्रमाणपत्र थे.

पढ़ें :रूस ने इन देश के लिए बहाल की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

एक दिन की रोक के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार से दुबई के लिए उड़ानें शुरू की. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के नियमों के अनुसार भारत से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 96 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा और उनके पास परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने वाला प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.