ETV Bharat / international

'पेशावर के प्रसिद्ध हकीम सतनाम सिंह के हत्यारों का पुलिस के पास कोई सुराग नहीं' - terrorist organization Islamic State

पेशावर के प्रसिद्ध हकीम की मौत पर पुलिस का कहना है कि उस दिन भी सतनाम सिंह अपने क्लीनिक में थे और उसी दौरान हथियाबंद अज्ञात बदमाश उनके केबिन में घुस गए और उन पर गोलियां चलाने लगे. उस घटना में उनकी मौके पर मौत हो गई.

प्रसिद्ध हकीम सतनाम सिंह
प्रसिद्ध हकीम सतनाम सिंह
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 9:33 PM IST

पेशावर : पाकिस्तान के उत्तरी-पश्चिमी शहर पेशावर के प्रसिद्ध सिख हकीम सरदार सतनाम सिंह (खालसा) के परिवार का कहना है कि पुलिस को अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है.

पुलिस ने बताया कि यूनानी दवाखाना चलाने वाले सतनाम सिंह गुरुवार को अपने क्लीनिक में थे और उसी दौरान हथियाबंद अज्ञात बदमाश उनके केबिन में घुस गए और उन पर गोलियां चलाने लगें. उस घटना में सतनाम सिंह की मौके पर मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए थे.

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की अफगानिस्तान शाखा ने सतनाम सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है. सतनाम सिंह के भाई मनमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को अभी तक उनके भाई के हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है.

उन्होंने कहा, हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही हमें किसी से कोई दिक्कत थी. उन्होंने कहा, हम पांच भाई-बहन हैं और हम खैबर आदिवासी जिले खैबर के तीरा इलाके के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-ऋण पैकेज के लिए चार अक्टूबर से IMF से फिर बातचीत शुरू करेगा पाकिस्तान

हालांकि, पेशावर पुलिस का दावा है कि वे हत्यारों की गिरफ्तारी के बेहद करीब हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोषियों का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया है वे जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

पेशावर : पाकिस्तान के उत्तरी-पश्चिमी शहर पेशावर के प्रसिद्ध सिख हकीम सरदार सतनाम सिंह (खालसा) के परिवार का कहना है कि पुलिस को अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है.

पुलिस ने बताया कि यूनानी दवाखाना चलाने वाले सतनाम सिंह गुरुवार को अपने क्लीनिक में थे और उसी दौरान हथियाबंद अज्ञात बदमाश उनके केबिन में घुस गए और उन पर गोलियां चलाने लगें. उस घटना में सतनाम सिंह की मौके पर मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए थे.

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की अफगानिस्तान शाखा ने सतनाम सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है. सतनाम सिंह के भाई मनमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को अभी तक उनके भाई के हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है.

उन्होंने कहा, हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही हमें किसी से कोई दिक्कत थी. उन्होंने कहा, हम पांच भाई-बहन हैं और हम खैबर आदिवासी जिले खैबर के तीरा इलाके के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-ऋण पैकेज के लिए चार अक्टूबर से IMF से फिर बातचीत शुरू करेगा पाकिस्तान

हालांकि, पेशावर पुलिस का दावा है कि वे हत्यारों की गिरफ्तारी के बेहद करीब हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोषियों का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया है वे जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.