ETV Bharat / international

भारत-मालदीव के बीच हुई संधि, आपराधिक मामलों में होगा सहयोग - Maldives President Ibrahim Mohamed Solih

विदेश मंत्री जयशंकर चौथी इंडियन ओशन कॉन्फ्रेंस (आईओसी) में भाग लेने के लिए मालदीव की यात्रा पर हैं. इस दौरान जयशंकर ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह से मुलाकात की और कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

एस जयशंकर और मोहम्मद सोलिह ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:41 AM IST

मालेः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की. इस दौरान इन्होंने द्वीपीय देश के विकास के लिए भारत की पूर्ण प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया.

गौरतलब है कि जयशंकर चौथी इंडियन ओशन कॉन्फ्रेंस (आईओसी) में भाग लेने के लिए मालदीव की यात्रा पर हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके अपने स्वागत के लिए मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह को धन्यवाद दिया. उन्होंने भारत को प्रथम स्थान देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामना और शुक्रिया सोलिह तक पहुंचाया और पूर्ण प्रतिबद्धता का आश्वासन भी दिया.

etvbharatS Jaishankar
सूचना आधारित ट्वीट

विदेश मंत्री ने आईओसी 2019 की मेजबानी के लिए मालदीव को बधाई दी.

एक अन्य कार्यक्रम में जयशंकर ने मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद के साथ नए भारतीय दूतावास का शिलान्यास रखा. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि भारत और मालदीव के भविष्य के संबंधों के लिए मजबूत नींव रखी गई.

etvbharatS Jaishankar
एस जयशंकर और अब्दुल्ला शाहिद

जयशंकर ने मंगलवार को मालदीव के संसद अध्यक्ष मोहम्मद नशीद से मुलाकात की और साझा लक्ष्यों के साथ मिल कर काम करने के तरीकों पर चर्चा की .

etvbharatS Jaishankar
एस जयशंकर और नशीद

पढ़ेंः आतंकवाद का खुलेआम इस्तेमाल कर रहा पाक, बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं: जयशंकर

मालदीव और भारत ने आपराधिक मामले में आपसी कानूनी सहयोग देने वाली संधि पर हस्ताक्षर किए. इस संधि का उद्देश आपराधिक मामलों में सहयोग और परस्पर कानूनी सहयोग के जरिए अपराध की जांच करने में मदद करना है. इसके साथ ही अभियोजन चलाने में दोनों देशों की प्रभाव को बढ़ावा देना है.

पढ़ेंः माले में नशीद से मिले जयशंकर

यह संधि सीमा पार अपराध और आतंकवाद के संबंध में है. इसके द्वारा अपराधों की जांच और अभियोजन चलाने में दोनों देश एक दूसरे को परस्पर आपसी सहयोग करेंगे. साथ ही अपराध और आतंकी कृत्यों से जुड़े धन का पता लगाने, उसे रोकने और जब्त करने में मालवीद के साथ द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक व्यापक कानूनी रुपरेखा प्रदान करेगा.

मालेः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की. इस दौरान इन्होंने द्वीपीय देश के विकास के लिए भारत की पूर्ण प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया.

गौरतलब है कि जयशंकर चौथी इंडियन ओशन कॉन्फ्रेंस (आईओसी) में भाग लेने के लिए मालदीव की यात्रा पर हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके अपने स्वागत के लिए मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह को धन्यवाद दिया. उन्होंने भारत को प्रथम स्थान देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामना और शुक्रिया सोलिह तक पहुंचाया और पूर्ण प्रतिबद्धता का आश्वासन भी दिया.

etvbharatS Jaishankar
सूचना आधारित ट्वीट

विदेश मंत्री ने आईओसी 2019 की मेजबानी के लिए मालदीव को बधाई दी.

एक अन्य कार्यक्रम में जयशंकर ने मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद के साथ नए भारतीय दूतावास का शिलान्यास रखा. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि भारत और मालदीव के भविष्य के संबंधों के लिए मजबूत नींव रखी गई.

etvbharatS Jaishankar
एस जयशंकर और अब्दुल्ला शाहिद

जयशंकर ने मंगलवार को मालदीव के संसद अध्यक्ष मोहम्मद नशीद से मुलाकात की और साझा लक्ष्यों के साथ मिल कर काम करने के तरीकों पर चर्चा की .

etvbharatS Jaishankar
एस जयशंकर और नशीद

पढ़ेंः आतंकवाद का खुलेआम इस्तेमाल कर रहा पाक, बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं: जयशंकर

मालदीव और भारत ने आपराधिक मामले में आपसी कानूनी सहयोग देने वाली संधि पर हस्ताक्षर किए. इस संधि का उद्देश आपराधिक मामलों में सहयोग और परस्पर कानूनी सहयोग के जरिए अपराध की जांच करने में मदद करना है. इसके साथ ही अभियोजन चलाने में दोनों देशों की प्रभाव को बढ़ावा देना है.

पढ़ेंः माले में नशीद से मिले जयशंकर

यह संधि सीमा पार अपराध और आतंकवाद के संबंध में है. इसके द्वारा अपराधों की जांच और अभियोजन चलाने में दोनों देश एक दूसरे को परस्पर आपसी सहयोग करेंगे. साथ ही अपराध और आतंकी कृत्यों से जुड़े धन का पता लगाने, उसे रोकने और जब्त करने में मालवीद के साथ द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक व्यापक कानूनी रुपरेखा प्रदान करेगा.

ZCZC
PRI GEN INT
.MALE FGN26
JAISHANKAR-MALDIVES
Jaishankar pledges India's full commitment to Maldives' development
         Male, Sep 4 (PTI) External Affairs Minister S Jaishankar on Wednesday met Maldives President Ibrahim Mohamed Solih and assured him of India's "fullest commitment" in the Island nation's development.
         Jaishankar is in the Maldives to attend the 4th edition of the Indian Ocean Conference (IOC).
         "Thank President @ibusolih for receiving me. Conveyed PM's (Prime Minister Narendra Modi) greetings and appreciation for implementing India First'. Assured him of our fullest commitment. Congratulated Maldives on the outstanding organisation of #IOC2019," the minister tweeted.
          In a separate event, Jaishankar, along with his counterpart Abdulla Shahid, also laid the foundation stone of the new building of the Indian Embassy.
         "Laying a strong foundation for future India-Maldives ties," he tweeted.
         "With FM @abdulla_shahid at the site of the new Embassy building," he said.
         Jaishankar on Tuesday met speaker of the Maldives Parliament, Mohamed Nasheed and discussed with him ways to work together on shared goals.
         The two countries signed the treaty on Mutual Legal Assistance in criminal matters. The treaty aims to enhance effectiveness of both the countries in investigation and prosecution of crime, through cooperation and mutual legal assistance in criminal matters.
         In the context of transnational crime and its linkages to terrorism, the treaty will provide a broad legal framework for bilateral cooperation with Maldives in investigation and prosecution of crime as well as in tracing, restraint and confiscation of proceeds, and instruments of crime as well as funds meant to finance terrorist acts. PTI
RS
09041523
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.