ETV Bharat / international

कॉक्स बाजार में लगी आग में रोहिंग्या शरणार्थियों की झोपड़ियां हुई जलकर खाक

दक्षिणी बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविर में आग लगने की वजह से उनकी झोपड़ियां जल गईं. इस हादसे में एक मस्जिद को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

रोहिंग्या शरणार्थियों की जलते हुए शिविर की तस्वीर
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 10:12 PM IST

ढाकाः बुधवार को दक्षिणी बांग्लादेश में एक दुखद हादसा हुआ. हादसे में रोहिंग्या शरणार्थियों के एक विशाल शिविर में आग लग गई जिसमें दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां समेत मस्जिद जलकर खाक हो गए.

जलती झोपड़ियां ((बांग्लादेश)

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले के उखिया में एक शीर्ष अधिकारी मिकेरुज़मैन ने कहा कि आग कुटुपालोंग में एक शिविर पर शुरू हुई. लेकिन आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई.

चौधरी ने आगे कहा कि आग में कुल 28 झोपड़ियों समेत एक मस्जिद नष्ट हो चुका है. लेकिन दमकलकर्मियों ने ऐन मौके पर पहुंच कर आग को फैलने से रोक लिया.

पढ़ेंः श्रीलंका ब्लास्टः भारत ने जारी की थी चेतावनी, मृतकों का आंकड़ा 359 तक पहुंचा

बता दें अगस्त 2017 से म्यांमार के सैकड़ों हजारों रोहिंग्या शरणार्थी अपने घरों व गांवों में हो रही हत्याओं से बचने के लिए कुतुपलोंग के शरणार्थी शिविरों में रह रहे थे.

बांग्लादेश सरकार का कहना है कि वे शरणार्थियों को म्यांमार वापस भेजना चाहते थे, लेकिन जब तक वे स्वेच्छा से वापस नहीं जाना चाहेंगे तब तक देश उन्हें मजबूर नहीं करेगा.

ढाकाः बुधवार को दक्षिणी बांग्लादेश में एक दुखद हादसा हुआ. हादसे में रोहिंग्या शरणार्थियों के एक विशाल शिविर में आग लग गई जिसमें दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां समेत मस्जिद जलकर खाक हो गए.

जलती झोपड़ियां ((बांग्लादेश)

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले के उखिया में एक शीर्ष अधिकारी मिकेरुज़मैन ने कहा कि आग कुटुपालोंग में एक शिविर पर शुरू हुई. लेकिन आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई.

चौधरी ने आगे कहा कि आग में कुल 28 झोपड़ियों समेत एक मस्जिद नष्ट हो चुका है. लेकिन दमकलकर्मियों ने ऐन मौके पर पहुंच कर आग को फैलने से रोक लिया.

पढ़ेंः श्रीलंका ब्लास्टः भारत ने जारी की थी चेतावनी, मृतकों का आंकड़ा 359 तक पहुंचा

बता दें अगस्त 2017 से म्यांमार के सैकड़ों हजारों रोहिंग्या शरणार्थी अपने घरों व गांवों में हो रही हत्याओं से बचने के लिए कुतुपलोंग के शरणार्थी शिविरों में रह रहे थे.

बांग्लादेश सरकार का कहना है कि वे शरणार्थियों को म्यांमार वापस भेजना चाहते थे, लेकिन जब तक वे स्वेच्छा से वापस नहीं जाना चाहेंगे तब तक देश उन्हें मजबूर नहीं करेगा.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
++QUALITY AS INCOMING++
ASSOCIATED PRESS – AP CLIENTS ONLY       
Cox's Bazar - 24 April 2019
1. Various of fire at Rohingya refugee camp, flames and smoke billowing into the air
2. Various of local residents rushing an injured person to a waiting ambulance
3. Firefighters using hosepipe to douse the flames
4. Various of firefighters receiving assistance from local residents as they to put out the fire
5. Pan of burnt-out structure and debris
STORYLINE:
A fire raced through a sprawling camp of Rohingya refugees in southern Bangladesh, destroying more than two dozen huts and a mosque on Wednesday, an official said.
Mikaruzzman Chowdhury, a top government official at Ukhiya in Cox's Bazar district, said no casualties were reported in the fire, which started at a shelter in the Kutupalong  camp.
A total of 28 huts have been destroyed and a mosque has been gutted, Chowdhury said.
He said fire fighters rushed to the scene and doused the blaze before it could spread further.
Hundreds of thousands of Rohingya refugees from Myanmar have been living in the Kutupalong refugee camp since August 2017 to escape killings and destruction of their homes and villages.
The exodus began after Myanmar security forces launched a brutal crackdown following attacks by a little known insurgency group on security posts.
Bangladesh said it wanted to send the refugees back in Myanmar but unless they want to go back voluntarily the country would not force them.  
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.