ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में 14 लोगों की मौत - Roadside bombs kill 14

अफगानिस्तान में शुक्रवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि अधिकारियों को कुछ पीड़ितों की पहचान करने में भी परेशानी हो रही है.

14 people killed in bomb blasts
बम विस्फोटों में 14 लोगों की मौत
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 7:26 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के दक्षिणी क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में तीन बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

कंधार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता बहिर अहमदी ने बताया कि स्पिन बोल्डक जिले में हुए पहले हमले में 13 लोगों की मौत हो गई और यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि अधिकारियों को कुछ पीड़ितों की पहचान करने में भी परेशानी हो रही है.

अहमदी ने बताया कि दूसरा विस्फोट शुक्रवार दोपहर उसी सड़क पर हुआ और एक ट्रक इसकी चपेट में आ गया. इस घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हो गई. उन्होंने बताया कि हमले में हताहत हुए लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

हालांकि, प्रांतीय परिषद के सदस्य यूसुफ यूनोसी ने बताया कि सड़क किनारे हुए दो विस्फोटों में 19 नागरिकों की मौत हुई है.

पढ़ें : अफगानिस्तान में आई भीषण बाढ़ में 122 लोगों की मौत

इन हमलों की फिलहाल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन क्षेत्र में तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध संगठन सक्रिय हैं.

अहमदी ने आरोप लगाया गया कि तालिबान के आतंकवादियों ने बम को सड़क किनारे लगाया गया थी. हालांकि, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने हमलों के लिए संगठन के जिम्मेदार होने से इनकार किया.

काबुल : अफगानिस्तान के दक्षिणी क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में तीन बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

कंधार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता बहिर अहमदी ने बताया कि स्पिन बोल्डक जिले में हुए पहले हमले में 13 लोगों की मौत हो गई और यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि अधिकारियों को कुछ पीड़ितों की पहचान करने में भी परेशानी हो रही है.

अहमदी ने बताया कि दूसरा विस्फोट शुक्रवार दोपहर उसी सड़क पर हुआ और एक ट्रक इसकी चपेट में आ गया. इस घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हो गई. उन्होंने बताया कि हमले में हताहत हुए लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

हालांकि, प्रांतीय परिषद के सदस्य यूसुफ यूनोसी ने बताया कि सड़क किनारे हुए दो विस्फोटों में 19 नागरिकों की मौत हुई है.

पढ़ें : अफगानिस्तान में आई भीषण बाढ़ में 122 लोगों की मौत

इन हमलों की फिलहाल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन क्षेत्र में तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध संगठन सक्रिय हैं.

अहमदी ने आरोप लगाया गया कि तालिबान के आतंकवादियों ने बम को सड़क किनारे लगाया गया थी. हालांकि, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने हमलों के लिए संगठन के जिम्मेदार होने से इनकार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.