ETV Bharat / international

पाकिस्तान में सख्त पाबंदियों से इमरान का इनकार, कुल संक्रमित एक लाख के करीब

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई और अब तक दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान ने सख्त पाबंदी लगाने से इनकार कर दिया है. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 7:45 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि इस कुलीन विचार से अर्थव्यवस्था का बंटाधार हो जाएगा और गरीबी बढ़ेगी.

इमरान खान ने शनिवार को कहा कि लोगों के बीच कोरोना वायरस महामारी की गंभीरता को लेकर जागरूकता लाने की आवश्यकता है.

उन्होंने सख्त पाबंदियां फिर से लागू करने की संभावना से साफ इनकार किया तथा मानक संचालन प्रक्रियाओं के सख्त पालन के साथ ‘स्मार्ट लॉकडाउन’ की वकालत की.

खान ने कई ट्वीट किए. इनमें उन्होंने कहा कि कुलीन वर्ग के कुछ लोग लॉकडाउन चाहते हैं. वे लोग, जिनके पास बड़े-बड़े घर हैं और जिनकी आय लॉकडाउन लगाने से प्रभावित नहीं होती.

इमरान खान के ट्वीट.
इमरान खान के ट्वीट.

इस बीच रविवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख के करीब पहुंच गए तथा मृतकों की संख्या 2,000 को पार कर गई.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,960 नए मामले सामने आए, जिसके साथ संक्रमण के कुल 98,943 मामले हो गए. कोरोना से संक्रमित 67 लोगों की मौत के साथ देश में मृतक संख्या 2,002 हो गई.

पढ़ें-अमेरिका में गांधी प्रतिमा से छेड़छाड़ से ओवरसीज कांग्रेस में नाराजगी, ठीक कराने का दिया प्रस्ताव

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक कम से कम 33,465 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

पाकिस्तान के पंजाब में संक्रमण के 37,090, सिंध में 36,364, खैबर पख्तूनख्वा में 13,001, बलूचिस्तान में 6,221, इस्लामाबाद में 4,979, गिलगिट-बाल्टिस्तान में 927 तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कोविड-19 के 361 मामले सामने आए हैं.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि इस कुलीन विचार से अर्थव्यवस्था का बंटाधार हो जाएगा और गरीबी बढ़ेगी.

इमरान खान ने शनिवार को कहा कि लोगों के बीच कोरोना वायरस महामारी की गंभीरता को लेकर जागरूकता लाने की आवश्यकता है.

उन्होंने सख्त पाबंदियां फिर से लागू करने की संभावना से साफ इनकार किया तथा मानक संचालन प्रक्रियाओं के सख्त पालन के साथ ‘स्मार्ट लॉकडाउन’ की वकालत की.

खान ने कई ट्वीट किए. इनमें उन्होंने कहा कि कुलीन वर्ग के कुछ लोग लॉकडाउन चाहते हैं. वे लोग, जिनके पास बड़े-बड़े घर हैं और जिनकी आय लॉकडाउन लगाने से प्रभावित नहीं होती.

इमरान खान के ट्वीट.
इमरान खान के ट्वीट.

इस बीच रविवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख के करीब पहुंच गए तथा मृतकों की संख्या 2,000 को पार कर गई.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,960 नए मामले सामने आए, जिसके साथ संक्रमण के कुल 98,943 मामले हो गए. कोरोना से संक्रमित 67 लोगों की मौत के साथ देश में मृतक संख्या 2,002 हो गई.

पढ़ें-अमेरिका में गांधी प्रतिमा से छेड़छाड़ से ओवरसीज कांग्रेस में नाराजगी, ठीक कराने का दिया प्रस्ताव

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक कम से कम 33,465 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

पाकिस्तान के पंजाब में संक्रमण के 37,090, सिंध में 36,364, खैबर पख्तूनख्वा में 13,001, बलूचिस्तान में 6,221, इस्लामाबाद में 4,979, गिलगिट-बाल्टिस्तान में 927 तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कोविड-19 के 361 मामले सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.