ETV Bharat / international

तालिबान से जंग में NRF प्रवक्ता फहीम दश्ती की मौत - नॉर्दन अलायंस

फहीम दश्ती (Fahim Dashty) लगभग 30 साल से NRF से जुड़े थे. साल 2001 में जब अलक़ायदा- तालिबान (Taliban) ने मिलकर नॉर्दन अलायंस के चीफ रहे अहमद शाह मसूद की हत्या की थी, वो उस हमले में बाल बाल बचे थे. अब ठीक 20 साल बाद उसी तालिबान के साथ युद्ध में फहीम दश्ती मारे गए.

फहीम दश्ती की मौत
फहीम दश्ती की मौत
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 9:57 AM IST

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) के पंजशीर में रेजिस्टेंस फोर्स (अहमद मसूद का गुट) और तालिबान (Taliban) के बीच जंग जारी है. इस बीच रेजिस्टेंस फोर्स (NRF) के कमजोर पड़ने की खबर सामने आ रही है. तालिबान से साथ जंग में NRF के प्रवक्ता फहीम दश्ती (Fahim Dashty) मारे गए हैं.

बता दें, फहीम दश्ती लगभग 30 साल से NRF से जुड़े थे. साल 2001 में जब अलक़ायदा- तालिबान ने मिलकर नॉर्दन अलायंस के चीफ रहे अहमद शाह मसूद की हत्या की थी, वो उस हमले में बाल-बाल बचे थे. अब ठीक 20 साल बाद उसी तालिबान के साथ युद्ध में फहीम दश्ती मारे गए.

पढ़ें: तालिबान के सामने पंजशीर ढेर? NRF का बयान- हमले बंद करें, बातचीत से मसला सुलझाने को तैयार

पंजशीर का सबसे वफादार योद्धा
फहीम दश्ती जब 7-8 साल के थे, तब उनकी मुलाकात नॉर्दन अलायंस के चीफ रहे अहमद शाह मसूद से एक शादी समारोह में हुई थी. 1980 के दशक में जब अहमद शाह मसूद के नेतृत्व सोवियत संघ के खिलाफ मुजाहिदीन का संघर्ष हुआ, उससे प्रेरित होकर दश्ती ने 1990 में नॉर्दन अलायंस ज्वॉइन किया.

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) के पंजशीर में रेजिस्टेंस फोर्स (अहमद मसूद का गुट) और तालिबान (Taliban) के बीच जंग जारी है. इस बीच रेजिस्टेंस फोर्स (NRF) के कमजोर पड़ने की खबर सामने आ रही है. तालिबान से साथ जंग में NRF के प्रवक्ता फहीम दश्ती (Fahim Dashty) मारे गए हैं.

बता दें, फहीम दश्ती लगभग 30 साल से NRF से जुड़े थे. साल 2001 में जब अलक़ायदा- तालिबान ने मिलकर नॉर्दन अलायंस के चीफ रहे अहमद शाह मसूद की हत्या की थी, वो उस हमले में बाल-बाल बचे थे. अब ठीक 20 साल बाद उसी तालिबान के साथ युद्ध में फहीम दश्ती मारे गए.

पढ़ें: तालिबान के सामने पंजशीर ढेर? NRF का बयान- हमले बंद करें, बातचीत से मसला सुलझाने को तैयार

पंजशीर का सबसे वफादार योद्धा
फहीम दश्ती जब 7-8 साल के थे, तब उनकी मुलाकात नॉर्दन अलायंस के चीफ रहे अहमद शाह मसूद से एक शादी समारोह में हुई थी. 1980 के दशक में जब अहमद शाह मसूद के नेतृत्व सोवियत संघ के खिलाफ मुजाहिदीन का संघर्ष हुआ, उससे प्रेरित होकर दश्ती ने 1990 में नॉर्दन अलायंस ज्वॉइन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.