हांगकांगः हांगकांग हवाई अड्डे पर लोकतंत्र समर्थकों के प्रदर्शनों की वजह से सभी उड़ानों का रोक दिया गया था. आज स्थिति समान्य होने पर अधिकतर उड़ाने निर्धारित समय पर हुईं.
प्रदर्शनकारियों ने 13 अगस्त को लगातार दूसरे दिन हवाई अड्डे के दो टर्मिनल को बाधित कर दिया था. इस वजह से सैकड़ों उड़ानों को रद्द करना पड़ा.
बता दें कि हांगकांग में पिछले10 हफ्ते से राजनीतिक गतिरोध जारी है.
प्रदर्शनकारियों ने 13 अगस्त दोपहर यात्रियों को विमान में चढ़ने से रोक दिया. इसके बाद देर शाम हवाई अड्डे के टर्मिनल के बाहर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने दो व्यक्तियों के जासूस या पुलिस का आदमी होने का अरोप लगा रहे थे.
हालांकि, बुधवार सुबह अधिकतर प्रदर्शनकारियों ने टर्मिनल की इमारत खाली कर दी और इसके बाद नियमित समयसारिणी के अनुसार विमानों का परिचालन शुरू हुआ.
पढ़ेंः चीन ने अमेरिकी नौसेना के जहाजों को हांगकांग जाने की नहीं दी अनुमति
हवाई अड्डे की वेबसाइट की मुताबिक13 अगस्त की रात दर्जनों विमानों ने उड़ान भरी और आज भी सैकड़ों उड़ानें संचालित होनी है.
हालांकि इनमें से कई उड़ानों में देरी की सूचना है.