सिंगापुर : भारतीय मूल के हिन्दुओं द्वारा यहां निकाली जाने वाली वार्षिक रथ यात्रा का आयोजन इस बार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रद कर दिया गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
बता दें कि पंगुनि उतिरम रथ और पद यात्रा वार्षिक पंगुनि उतिरम पर्व का हिस्सा है, जिसका आयोजन छह अप्रैल को होने वाला था.
स्थानीय मीडिया में रविवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार यह पर्व हिन्दू देवता मुरुगन के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए मनाया जाता है.
यिशुन स्थित होली ट्री श्री बालसुब्रमणियार मंदिर प्रबंधन ने कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए इस साल यात्रा का आयोजन रद करने का फैसला किया.
प्रबंधन की ओर से कहा गया कि प्रार्थना स्थल पर भारी भीड़ के कारण विषाणु के फैलने का खतरा है.
होली ट्री श्री बालसुब्रमणियार मंदिर प्रबंधन ने फेसबुक पोस्ट पर बताया है कि जो लोग यात्रा में शामिल होने के लिए टिकट ले चुके हैं, वे टिकट के रुपये वापस लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पढ़ें : कोरोना का प्रकोप : न्यूजीलैंड ने देश में लागू किए कठोर प्रतिबंध
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है. इस संक्रमण से 5700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस महामारी से डेढ़ लाख से अधिक लोग संक्रमित है.