दुबई : अधिकारियों द्वारा इस महीने की शुरुआत में हवाई अड्डे पर लावारिस छोड़ दिए गए एक नवजात शिशु की मां की पहचान करने की कोशिश में ऑस्ट्रेलिया जाने वाले कतर एयरवेज के विमान में सवार महिला यात्रियों की जबरन जांच के मामले में कतर ने बुधवार को माफी मांगी.
ऑस्ट्रेलिया ने महिला यात्रियों की जबरन जांच की निंदा की. इससे दबाव में आई कतर सरकार ने कहा कि उसने दो अक्टूबर को सिडनी जा रही कतर एयरवेज फ्लाइट 908 में सवार महिलाओं के साथ हुए बर्ताव की जांच शुरू कर दी है.
कतर ने इसपर तत्काल कोई सफाई नहीं दी है कि उसके अधिकारियों ने महिलाओं के जननांगों की अंदरूनी जांच करने का फैसला क्यों किया. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस तरह की बलपूर्वक जांच को यौन हमले के समान बताया है.
पढ़ें :- महिलाओं के साथ खराब बर्ताव : कतर के समक्ष ऑस्ट्रेलिया का विरोध
कतर के सरकारी संचार कार्यालय ने बुधवार तड़के एक बयान जारी किया था कि अधिकारियों को कचरे के अंदर प्लास्टिक बैग में एक नवजात मिला है.