ETV Bharat / international

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव - imran khan tests negative

इमरान खान को कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया. खबरों की माने तो उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. वह एक शख्स के संपर्क में आए थे जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया गया.

photo
इमरान खान
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 2:41 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. एहतियात के तौर पर पहले ही इमरान को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा गया है.

बता दें कि इमरान खान को कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया है. वह एक शख्स के संपर्क में आए थे जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक उनकी पहली सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल इमरान खान को सेल्फ-आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

इदी फाउंडेशन के अध्यक्ष और दिवंगत परोपकारी अब्दुल सत्तार इदी के बेटे फैजल इदी ने पिछले हफ्ते खान से मुलाकात की थी.फैसल बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

इदी फाउंडेशन की स्थापना दिवंगत अब्दुल सत्तार इदी ने की थी और यह पाकिस्तान का प्रमुख चैरिटी संगठन है.

इसे देखते हुए प्रधानमत्री इमरान का टेस्ट कराने का फैसला किया गया. इसके बाद उनका सैंपल ले लिया गया और बुधवार को उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया. एहतियात के तौर पर पहले ही इमरान को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा गया है.

बता दें कि एक प्रख्यात परोपकारी में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद इमरान खान भी कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराने पर सहमत हो गए थे. उक्त व्यक्ति ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. यह जानकारी मंगलवार को उनके चिकित्सक ने दी थी.

इदी फाउंडेशन के अध्यक्ष और दिवंगत परोपकारी अब्दुल सत्तार इदी के बेटे फैज़ल इदी ने पिछले हफ्ते खान से मुलाकात की थी.

खान के निजी चिकित्सक और शौकत खानम स्मारक कैंसर अस्पताल के सीईओ फैज़ल सुल्तान ने संवाददाताओं को बताया कि खान की कोविड-19 के लिए जांच होगी.

सुल्तान ने कहा, प्रधानमंत्री खान की कोरोना वायरस की जांच होगी ताकि दर्शाया जा सके कि वह देश के जिम्मेदार नागरिक हैं. हम सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और इसी मुताबिक अनुशंसाएं करेंगे.

प्रोटोकॉल के तहत कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति से मिलने वाले के लिये खुद पृथक वास में जाने की अनुशंसा है.

पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना वायरस से 16 और लोगों की मौत हो गई जिससे देश में मरने वालों की संख्या 209 हो गई है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,749 से अधिक हो गई है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. एहतियात के तौर पर पहले ही इमरान को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा गया है.

बता दें कि इमरान खान को कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया है. वह एक शख्स के संपर्क में आए थे जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक उनकी पहली सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल इमरान खान को सेल्फ-आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

इदी फाउंडेशन के अध्यक्ष और दिवंगत परोपकारी अब्दुल सत्तार इदी के बेटे फैजल इदी ने पिछले हफ्ते खान से मुलाकात की थी.फैसल बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

इदी फाउंडेशन की स्थापना दिवंगत अब्दुल सत्तार इदी ने की थी और यह पाकिस्तान का प्रमुख चैरिटी संगठन है.

इसे देखते हुए प्रधानमत्री इमरान का टेस्ट कराने का फैसला किया गया. इसके बाद उनका सैंपल ले लिया गया और बुधवार को उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया. एहतियात के तौर पर पहले ही इमरान को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा गया है.

बता दें कि एक प्रख्यात परोपकारी में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद इमरान खान भी कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराने पर सहमत हो गए थे. उक्त व्यक्ति ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. यह जानकारी मंगलवार को उनके चिकित्सक ने दी थी.

इदी फाउंडेशन के अध्यक्ष और दिवंगत परोपकारी अब्दुल सत्तार इदी के बेटे फैज़ल इदी ने पिछले हफ्ते खान से मुलाकात की थी.

खान के निजी चिकित्सक और शौकत खानम स्मारक कैंसर अस्पताल के सीईओ फैज़ल सुल्तान ने संवाददाताओं को बताया कि खान की कोविड-19 के लिए जांच होगी.

सुल्तान ने कहा, प्रधानमंत्री खान की कोरोना वायरस की जांच होगी ताकि दर्शाया जा सके कि वह देश के जिम्मेदार नागरिक हैं. हम सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और इसी मुताबिक अनुशंसाएं करेंगे.

प्रोटोकॉल के तहत कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति से मिलने वाले के लिये खुद पृथक वास में जाने की अनुशंसा है.

पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना वायरस से 16 और लोगों की मौत हो गई जिससे देश में मरने वालों की संख्या 209 हो गई है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,749 से अधिक हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.