वाशिंगटन : भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस की उपराष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह अपने साथ कई पहचान लेकर आती हैं और वह देश भर के उन समुदायों के लिए एक प्रकाश केंद्र हैं जो अब तक महसूस करते थे कि उनकी सुनवाई नहीं होती है.
ऑनलाइन हो रहे डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएनसी) के तीसरे दिन बुधवार को पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद की दावेदारी मिलने के साथ ही हैरिस (55) ने इतिहास रच दिया. वह यह दावेदारी हासिल करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी और अश्वेत महिला हैं.
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में जनवरी 2017 में जाने वाली जयपाल (54) निचले सदन के लिए निर्वाचित होने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हैरिस जरूरी नीतियों के लिये लड़ेंगी.
जयपाल ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'डेमोक्रेटिक पार्टी के उप राष्ट्रपति पद के दावेदार के तौर पर हैरिस का चुना जाना बेहद महत्वपूर्ण है. सिर्फ इसलिये ही नहीं कि वे अपने साथ कई पहचान लेकर आ रही है बल्कि इसलिये भी कि वह उन समुदायों के लिये भी प्रकाश केंद्र के तौर पर हैं जो यह महसूस करते हैं कि उनकी बातें उस तरह से नहीं हो रही जिस तरह से वे चाहते हैं, जो महसूस करते हैं कि उन्हें अनदेखा किया गया है. वह उन बहुत से पलों और इतिहास के उन लोगों को छू कर आती हैं जिनके कंधों पर हम आज खड़े हैं.'
यह भी पढ़ें- कमला हैरिस ने उप राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार की
जयपाल ने कहा कि हैरिस द्वारा डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उप-राष्ट्रपति पद का नामांकन स्वीकार किए जाने पर उनकी आंखों में आंसू थे.
उन्होंने कहा, 'वह एक ऐतिहासिक रात थी जैसा कि हम सभी जानते हैं.'