बीजिंग : कोरोना वायरस से बचने के लिए बनाए गए पीपीई किट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. यह किट ज्यादातर डॉक्टर्स ही पहन रहे थे लेकिन अब यह चीन के फैशन शो में भी पहुंच गया है. चीन के फैशन वीक में मॉडल्स पीपीई किट में रैंप वॉक करते नजर आए.
इतना ही नहीं यह किट अलग-अलग फैशन स्टाइल्स में दिखाई दिया. यह दुनियाभर में कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों को सम्मान देने के लिए किया गया.
डिजाइनर जू वेन ने कहा कि, कोरोना काल में डॉक्टर्स अपनी जान की फिक्र किए बिना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इस समय होने वाली कठिनाइयों को वे बेहतर समझ सकते हैं. इसलिए चिकित्साकर्मियों के लिए यूनिफार्म बनाने का विचार आया.
यह अलग-अलग यूनिफार्म्स और पीपीई किट बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और चीन के परिधान और वस्त्रों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक दिशांग ग्रुप ने डिजाइन किए हैं.
पढ़ें :- हरिद्वार: कैटवॉक करतीं मॉडल्स ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश
डिजाइनर लियू वेई ने बताया कि यूनिफार्म्स और पीपीई किट में विभिन्न रंगों और चीनी पारंपरिक एलिमेंट्स को जोड़ने का प्रयास किया गया है. इसके लिए बहुत सारे चीनी पारंपरिक एलिमेंट्स का उपयोग किया, जैसे कि स्टैंड कॉलर, फ्रॉग बटन और क्रॉस कॉलर. इस दौरान पेशेंट्स और गर्भवती महिला मरीजों को पहनाए जाने वाले खास कपड़े पहनकर भी मॉडल्स ने रैंप वॉक किया.
चाइना फैशन वीक 13 सितंबर तक चलेगा.