हांगकांग: हांगकांग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव हो गया. रविवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने अपनी बंदूकें निकाल ली और प्रदर्शनकारियों को चेतावनी का संकेत दिया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को 'गैंगस्टर' कहकर पुकारा क्योंकि पुलिस ने रविवार की रात को प्रदर्शनकारियों का पीछा किया था.
सार्वजनिक प्रसारक आरटीएचके ने कहा कि उसके एक पत्रकारों ने एक वर्दी धारी अधिकारी को आकाश में एक गोला दागते हुए देखा.
घटना के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह को हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जो त्सू वान जिले की एक सड़क पर कब्जा कर चुके थे.
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने निलंबित किए गए प्रत्यपर्ण बिल को खत्म करने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें- हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने बनाई 40 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला
प्रदर्शनकारियों की सरकार से मांग है कि प्रत्यर्पण बिल को रद्द किया जाए ,हांगकांग के चीफ एगि्जक्यूटिव कैरी लैम अपने पद से इस्तीफा दे, प्रदर्शन को दंगा कहने वाले डिक्लेरेशन को डिनोटिफाई किया जाए, पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा किया जाए, सबको सार्वभौमिक मताधिकार मिलें, पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों पर किए दुर्व्यवहार की जांच की जाए