ETV Bharat / international

तुर्की में 2016 के तख्तापलट को लेकर पायलटों, नागरिकों को आजीवन कारावास - राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके

तुर्की में 2016 में हुए तख्तापलट के एक असफल प्रयास में संलिप्तता में दोषी पाए गए कई सैन्य अधिकारियों और नागरिकों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

नागरिकों को आजीवन कारावास की सजा
नागरिकों को आजीवन कारावास की सजा
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 5:43 PM IST

अंकारा : तुर्की की एक अदालत ने एक हवाई अड्डे पर कई सैन्य अधिकारियों और नागरिकों को बृहस्पतिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. उन्हें 2016 में तख्तापलट के एक असफल प्रयास में संलिप्तता का दोषी पाया गया. यह जानकारी सरकारी संवाद समिति ने दी.

राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में स्थित अकिंसी हवाई अड्डे पर पिछले तीन वर्षों से 475 लोगों पर मुकदमा चल रहा था, जिनमें जनरल और लड़ाकू विमानों के पायलट भी शामिल हैं. इन सभी पर तख्तापलट करने और संसद भवन के एक हिस्से सहित महत्वपूर्ण सरकारी भवनों पर बमबारी करने का आदेश देने का आरोप है.

अमेरिका के मौलाना फतुल्ला गुलेन के नेतृत्व में एक नेटवर्क के संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ चल रहे दो मुख्य मुकदमों में यह बड़ा मुकदमा भी शामिल है. आरोप है कि गुलेन ने विफल प्रयास का षड्यंत्र रचा.

हालांकि, गुलेन ने तख्तापलट में संलिप्तता से इंकार किया है. इस दौरान करीब 220 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग जख्मी हो गए. इसमें तख्तापलट के करीब 30 षड्यंत्रकारी भी मारे गए.

अनादोलु संवाद समिति ने बताया कि अदालत ने चार लोगों को देश के खिलाफ अपराध, राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास और हत्या के मामले में सजा सुनाई और उन्हें अलग-अलग 79 आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

पढ़ें - सिंगापुर : हिंदुओं पर हमले करने की योजना बना रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार

अनादोलु ने बताया कि कम से कम 21 प्रतिवादियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, जिनमें पायलट और कमांडर भी शामिल हैं. अन्य प्रतिवादियों की सजा अभी नहीं सुनाई गई है.

अदालत ने कहा कि गुलेन और चार अन्य प्रतिवादियों पर आरोपों को लेकर अलग मुकदमा चलेगा.

अंकारा : तुर्की की एक अदालत ने एक हवाई अड्डे पर कई सैन्य अधिकारियों और नागरिकों को बृहस्पतिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. उन्हें 2016 में तख्तापलट के एक असफल प्रयास में संलिप्तता का दोषी पाया गया. यह जानकारी सरकारी संवाद समिति ने दी.

राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में स्थित अकिंसी हवाई अड्डे पर पिछले तीन वर्षों से 475 लोगों पर मुकदमा चल रहा था, जिनमें जनरल और लड़ाकू विमानों के पायलट भी शामिल हैं. इन सभी पर तख्तापलट करने और संसद भवन के एक हिस्से सहित महत्वपूर्ण सरकारी भवनों पर बमबारी करने का आदेश देने का आरोप है.

अमेरिका के मौलाना फतुल्ला गुलेन के नेतृत्व में एक नेटवर्क के संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ चल रहे दो मुख्य मुकदमों में यह बड़ा मुकदमा भी शामिल है. आरोप है कि गुलेन ने विफल प्रयास का षड्यंत्र रचा.

हालांकि, गुलेन ने तख्तापलट में संलिप्तता से इंकार किया है. इस दौरान करीब 220 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग जख्मी हो गए. इसमें तख्तापलट के करीब 30 षड्यंत्रकारी भी मारे गए.

अनादोलु संवाद समिति ने बताया कि अदालत ने चार लोगों को देश के खिलाफ अपराध, राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास और हत्या के मामले में सजा सुनाई और उन्हें अलग-अलग 79 आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

पढ़ें - सिंगापुर : हिंदुओं पर हमले करने की योजना बना रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार

अनादोलु ने बताया कि कम से कम 21 प्रतिवादियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, जिनमें पायलट और कमांडर भी शामिल हैं. अन्य प्रतिवादियों की सजा अभी नहीं सुनाई गई है.

अदालत ने कहा कि गुलेन और चार अन्य प्रतिवादियों पर आरोपों को लेकर अलग मुकदमा चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.