ETV Bharat / international

श्रीलंका बम धमाकों की पहली बरसी : देखें जबरदस्त सीरियल विस्फोट की दिल दहलाने वाली तस्वीरें - church blast

एक साल पहले श्रीलंका की चर्चों और होटलों को निशाना बनाया गया था. जबरदस्त सीरियल बम धमाके में 259 लोगों की मौत हुई थी. इसमें 11 भारतीयों समेत 45 विदेशी लोग शामिल थे. आज श्रीलंका बम धमाकों की पहली बरसी है. देखें दिल दहलाने वाली तस्वीरें

srilanka easter attack
श्रीलंका में हुए धमाके
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 12:41 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 10:44 AM IST

नई दिल्ली/कोलंबो: आज से ठीक एक साल पहले, 21 अप्रैल, 2019 की सुबह श्रीलंका के लोगों के लिए एक भयानक दिन था. वैसे तो लोग ईस्टर पर्व की तैयारियों में मशगूल थे, लेकिन नापाक इरादे रखने वाले कुछ लोगों ने इस पवित्र दिन को भी तांडव मचाया.

दरअसल, साल 2019 में ईस्टर के दिन श्रीलंका की चर्चों और होटलों को निशाना बनाया गया था. जबरदस्त सीरियल बम धमाके में 259 लोगों की मौत हुई थी. इसमें 11 भारतीयों समेत 45 विदेशी लोग शामिल थे. आज श्रीलंका बम धमाकों की पहली बरसी है. देखें दिल दहलाने वाली तस्वीरें.

etv
घटनास्थल के बाहर की तस्वीर.

आपको बता दें कि यह धमाका उस समय हुआ, जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे.

etv
धमाके के बाद मची अफरा-तफरी.

स्थानीय समयानुसार पहला धमाका सुबह 8:45 हुआ.

etv
घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी

जानकारी के मुताबिक 300 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv
चर्च में हुआ विस्फोट.

इन तीन गिरजाघरों में हुए हमले - कोलंबो के सेंट एंथनी, पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबैस्टियन चर्च और बाटिकालोआ के एक चर्च को निशाना बनाया गया है.

etv
कई लोग हुए घायल.

तीन अन्य विस्फोट पंच सितारा होटलों-शंगरीला, द सिनामोन ग्रांड और द किंग्सबरी में हुआ.

etv
चर्च के बाहर की तस्वीर.

धमाकों में कई विदेशी नागरिकों के मारे जाने और घायल होने की भी ख़बर है.

etv
धमाके के बाद होटल का दृश्य.

धमाके के बाद शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है.

etv
घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी.

धमाके में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी भाग लेंगे.

etv
धमाके स्थल की फोटो.

बता दें, अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

etv
धमाके के बाद मची अफरा-तफरी.

नई दिल्ली/कोलंबो: आज से ठीक एक साल पहले, 21 अप्रैल, 2019 की सुबह श्रीलंका के लोगों के लिए एक भयानक दिन था. वैसे तो लोग ईस्टर पर्व की तैयारियों में मशगूल थे, लेकिन नापाक इरादे रखने वाले कुछ लोगों ने इस पवित्र दिन को भी तांडव मचाया.

दरअसल, साल 2019 में ईस्टर के दिन श्रीलंका की चर्चों और होटलों को निशाना बनाया गया था. जबरदस्त सीरियल बम धमाके में 259 लोगों की मौत हुई थी. इसमें 11 भारतीयों समेत 45 विदेशी लोग शामिल थे. आज श्रीलंका बम धमाकों की पहली बरसी है. देखें दिल दहलाने वाली तस्वीरें.

etv
घटनास्थल के बाहर की तस्वीर.

आपको बता दें कि यह धमाका उस समय हुआ, जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे.

etv
धमाके के बाद मची अफरा-तफरी.

स्थानीय समयानुसार पहला धमाका सुबह 8:45 हुआ.

etv
घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी

जानकारी के मुताबिक 300 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv
चर्च में हुआ विस्फोट.

इन तीन गिरजाघरों में हुए हमले - कोलंबो के सेंट एंथनी, पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबैस्टियन चर्च और बाटिकालोआ के एक चर्च को निशाना बनाया गया है.

etv
कई लोग हुए घायल.

तीन अन्य विस्फोट पंच सितारा होटलों-शंगरीला, द सिनामोन ग्रांड और द किंग्सबरी में हुआ.

etv
चर्च के बाहर की तस्वीर.

धमाकों में कई विदेशी नागरिकों के मारे जाने और घायल होने की भी ख़बर है.

etv
धमाके के बाद होटल का दृश्य.

धमाके के बाद शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है.

etv
घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी.

धमाके में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी भाग लेंगे.

etv
धमाके स्थल की फोटो.

बता दें, अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

etv
धमाके के बाद मची अफरा-तफरी.
Last Updated : Apr 21, 2020, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.