नई दिल्ली/कोलंबो: आज से ठीक एक साल पहले, 21 अप्रैल, 2019 की सुबह श्रीलंका के लोगों के लिए एक भयानक दिन था. वैसे तो लोग ईस्टर पर्व की तैयारियों में मशगूल थे, लेकिन नापाक इरादे रखने वाले कुछ लोगों ने इस पवित्र दिन को भी तांडव मचाया.
दरअसल, साल 2019 में ईस्टर के दिन श्रीलंका की चर्चों और होटलों को निशाना बनाया गया था. जबरदस्त सीरियल बम धमाके में 259 लोगों की मौत हुई थी. इसमें 11 भारतीयों समेत 45 विदेशी लोग शामिल थे. आज श्रीलंका बम धमाकों की पहली बरसी है. देखें दिल दहलाने वाली तस्वीरें.
आपको बता दें कि यह धमाका उस समय हुआ, जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे.
स्थानीय समयानुसार पहला धमाका सुबह 8:45 हुआ.
जानकारी के मुताबिक 300 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इन तीन गिरजाघरों में हुए हमले - कोलंबो के सेंट एंथनी, पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबैस्टियन चर्च और बाटिकालोआ के एक चर्च को निशाना बनाया गया है.
तीन अन्य विस्फोट पंच सितारा होटलों-शंगरीला, द सिनामोन ग्रांड और द किंग्सबरी में हुआ.
धमाकों में कई विदेशी नागरिकों के मारे जाने और घायल होने की भी ख़बर है.
धमाके के बाद शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है.
धमाके में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी भाग लेंगे.
बता दें, अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.