ETV Bharat / international

फिलीपींस ने भारत समेत 9 अन्य देशों में यात्रा प्रतिबंध बढ़ाया, 15 अगस्त तक बैन - कोविड19 के डेल्टा स्वरूप

फिलीपींस ने शुरू में 29 अप्रैल को भारत पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था, जिसे बढ़ा दिया गया था. 14 जुलाई को सरकार ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल , संयुक्त अरब अमीरात एवं ओमान पर यात्रा पाबंदिया 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी.

फिलीपींस
फिलीपींस
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 8:37 PM IST

मनीला : फिलीपींस ने कोरेाना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए आज (शुक्रवार) यात्रा पाबंदियां भारत समेत नौ अन्य देशों के लिए 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दीं.

राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता हैरी रोक्यू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि राष्ट्रपति रोड्रिगो रोआ दुतर्ते ने 10 देशों पर यात्रा पाबंदियां एक से 15 अगस्त, 2021 के लिए बढ़ाने की इंटर-एजेंसी टास्क फोर्स (आईएटीएफ) की सिफारिश पर मुहर लगायी.

उन्होंने बताया कि ये देश भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड हैं.

फिलीपींस ने शुरू में 29 अप्रैल को भारत पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था, जिसे बढ़ा दिया गया था. 14 जुलाई को सरकार ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल , संयुक्त अरब अमीरात एवं ओमान पर यात्रा पाबंदिया 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी.

पढ़ें- हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पहली बार सजा

स्थानीय मीडिया के अनुसार, पाबंदियां बढ़ाने का विचार तब आया, जब राष्ट्रपति ने अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप को लेकर चिंता प्रकट की. यह स्वरूप पहली बार भारत में सामने आया था.

फिलीपींस में कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के 216 मामले सामने आये हैं, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि और ऐसे मामले हो सकते हैं, क्योंकि देश की जीनोम सीक्वेसिंग क्षमता की रफ्तार कम है.

राष्ट्रपति ने बुधवार को उन लोगों को घरों में रहने की सलाह दी थी, जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं. उन्होंने चेताया कि ऐसे लोगों पर पुलिस निगाह रखेगी.

(भाषा)

मनीला : फिलीपींस ने कोरेाना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए आज (शुक्रवार) यात्रा पाबंदियां भारत समेत नौ अन्य देशों के लिए 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दीं.

राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता हैरी रोक्यू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि राष्ट्रपति रोड्रिगो रोआ दुतर्ते ने 10 देशों पर यात्रा पाबंदियां एक से 15 अगस्त, 2021 के लिए बढ़ाने की इंटर-एजेंसी टास्क फोर्स (आईएटीएफ) की सिफारिश पर मुहर लगायी.

उन्होंने बताया कि ये देश भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड हैं.

फिलीपींस ने शुरू में 29 अप्रैल को भारत पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था, जिसे बढ़ा दिया गया था. 14 जुलाई को सरकार ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल , संयुक्त अरब अमीरात एवं ओमान पर यात्रा पाबंदिया 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी.

पढ़ें- हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पहली बार सजा

स्थानीय मीडिया के अनुसार, पाबंदियां बढ़ाने का विचार तब आया, जब राष्ट्रपति ने अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप को लेकर चिंता प्रकट की. यह स्वरूप पहली बार भारत में सामने आया था.

फिलीपींस में कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के 216 मामले सामने आये हैं, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि और ऐसे मामले हो सकते हैं, क्योंकि देश की जीनोम सीक्वेसिंग क्षमता की रफ्तार कम है.

राष्ट्रपति ने बुधवार को उन लोगों को घरों में रहने की सलाह दी थी, जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं. उन्होंने चेताया कि ऐसे लोगों पर पुलिस निगाह रखेगी.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.