ETV Bharat / international

फिलीपींस ने भारत पर बढ़ाया यात्रा प्रतिबंध, जानें वजह

फिलीपींस ने भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आने वाले सभी यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंध को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया है. राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता हैरी रॉक (Spokesperson Harry Rock) ने मंगलवार को यह जानकारी दी

फिलीपींस
फिलीपींस
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 10:57 PM IST

मनीला : राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता हैरी रॉक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह कोविड-19 डेल्टा वेरिएंट के कारण अंतर्राष्ट्रीय सीमा नियंत्रण (international border control) को लागू करने के लिए लगाए गए सक्रिय उपायों में से एक है.

फिलीपींस लाैटने वाले 17 लाेगाें में पाया गया डेल्टा वेरिएंट

फिलीपींस (Philippines) के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि फिलीपींस ने 17 लौटने वाले फिलिपिनों से लिए गए नमूनों में अधिक पारगम्य डेल्टा वेरिएंट का पता लगाया है, जिनमें से एक नाविक की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशियाई देश ने शुरुआत में 29 अप्रैल से भारत पर महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर के बीच यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था.

इसने 7 मई से बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के यात्रियों को शामिल करने के लिए प्रतिबंध का दायरा बढ़ा दिया. इसने 15 मई से ओमान और यूएई से अंतरराष्ट्रीय आगमन पर भी प्रतिबंध लगा दिया, क्योंकि इन देशों से उड़ान भरने वाले विदेशी फिलिपिन श्रमिक डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) से संक्रमित पाए गए थे.

इसे भी पढ़ें :कोरोना वायरस: दक्षिण अफ्रीका ने फिर से कड़े किए प्रतिबंध

फिलीपींस में मंगलवार तक कोविड-19 के कुल 1,408,058 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और अब तक 24,557 मौतें हुई हैं.

(आईएएनएस)

मनीला : राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता हैरी रॉक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह कोविड-19 डेल्टा वेरिएंट के कारण अंतर्राष्ट्रीय सीमा नियंत्रण (international border control) को लागू करने के लिए लगाए गए सक्रिय उपायों में से एक है.

फिलीपींस लाैटने वाले 17 लाेगाें में पाया गया डेल्टा वेरिएंट

फिलीपींस (Philippines) के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि फिलीपींस ने 17 लौटने वाले फिलिपिनों से लिए गए नमूनों में अधिक पारगम्य डेल्टा वेरिएंट का पता लगाया है, जिनमें से एक नाविक की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशियाई देश ने शुरुआत में 29 अप्रैल से भारत पर महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर के बीच यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था.

इसने 7 मई से बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के यात्रियों को शामिल करने के लिए प्रतिबंध का दायरा बढ़ा दिया. इसने 15 मई से ओमान और यूएई से अंतरराष्ट्रीय आगमन पर भी प्रतिबंध लगा दिया, क्योंकि इन देशों से उड़ान भरने वाले विदेशी फिलिपिन श्रमिक डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) से संक्रमित पाए गए थे.

इसे भी पढ़ें :कोरोना वायरस: दक्षिण अफ्रीका ने फिर से कड़े किए प्रतिबंध

फिलीपींस में मंगलवार तक कोविड-19 के कुल 1,408,058 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और अब तक 24,557 मौतें हुई हैं.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.