मनीला: फिलीपीन (Philippines) के मनीला खाड़ी के लंगर क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक मालवाहक जहाज और साइप्रस का ध्वज लगे एक ड्रेजर की टक्कर हो गई. इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन मालवाहक जहाज व्यस्त जलमार्ग क्षेत्र में आधा डूब गया है.
तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि मनीला के बेसको तटरेखा (Manila Baseco shoreline) पर गुरुवार तड़के यह हादसा कैसे हुआ. इस हादसे की वजह से एम/वी पलावन पर्ल (M/V Palawan Pearl) जहाज आधा झुक गया और उसमें पानी भर गया जबकि ड्रेजर के पेंदे को भी नुकसान पहुंचा है.
दुबई के विशाल बंदरगाह पर जहाज में भीषण विस्फोट, शहर की इमारतें हिलीं
उन्होंने आगे कहा कि ड्रेजर बीकेएम (BKM) 104 मनीला हवाईअड्डे परियोजना से जुड़े ड्रेजिंग (dredging) का काम करने के लिए देश में है. ड्रेजिंग के काम में पानी के भीतर से मलबा हटाने या उसके भीतर के जमीन के ढांचे को सुधार का काम किया जाता है.
तटरक्षक बल ने बताया मालवाहक जहाज पर चालक दल के 18 सदस्य थे लेकिन अभी ड्रेजर के चालक दल के सदस्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है. अधिकारियों ने आगे कहा कि तटरक्षक बल के कर्मी पलावन पर्ल के आसपास संभावित तेल रिसाव को रोकने का काम करेंगे. हादसे की अभी जांच जारी है.