लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ प्लेटलेट काउंट में बड़ी गिरावट के बाद 'जीवन के लिए लड़ रहे हैं'. मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में तीन बार के पूर्व पीएम के निजी डॉक्टर के हवाले से यह जानकारी दी गयी.
शरीफ के प्लेटलेट काउंट में अत्यधिक गिरावट के बाद सोमवार कि रात उन्हें सर्विसेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि शरीफ का प्लेटलेट काउंट 2000 तक गिर गया है.
शरीफ के निजी चिकित्सक डॉ. अदनान खान ने ट्वीट में कहा कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की स्थिति काफी गंभीर है, वह अपने स्वास्थ्य और जीवन की लड़ाई लड़ रहे हैं.
थ्रोम्बोसाइटोपेनिया (लो प्लेटलेट काउंट) और NSTEMI (हार्ट अटैक) के बाद किडनी के भी शिथिल पड़ने से हालत और गंभीर हो गयी है. वहीं ब्लड शुगर लेवल काफी कम है और ब्लड प्रेशर नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है.
शनिवार को भी उपचार के दौरान शरीफ को एंजाइना का दौरा पड़ा. एंजाइना एक प्रकार का छाती का दर्द है, जो हृदय में रक्त के प्रवाह में कमी के कारण होता है.
रिपोर्ट के मुताबिक खान ने कहा कि कम ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर ने भी पूर्व प्रीमियर की सेहत पर बुरा असर डाला है.
मेडिकल सिटी के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि डॉक्टरों को भी एक निश्चित निदान स्थापित करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें - बीमार नवाज शरीफ जेल से रिहा, लाहौर अस्पताल में होगा इलाज
रविवार को नई परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ का प्लेटलेट काउंट एक दिन के भीतर 45,000 से 25,000 तक गिर गया था.
अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि शरीफ को भर्ती करने के बाद से उनका वजन सात किलो तक कम हो गया है. जब उन्हें भर्ती किया गया था तो उनका वजन 107 किलो था, लेकिन कुछ दिनों में उनका वजन घट कर 100 किलो पहुंच गया है.
शरीफ कोट लखपत जेल में थे, लेकिन इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (NAB) की चौधरी शुगर मिल मामले में शरीफ को हिरासत में भेज दिया गया था.
24 दिसम्बर, 2018 को, एक जवाबदेही अदालत ने अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में शरीफ को सात साल जेल की सजा सुनाई थी और उन्हें फ्लैगशिप मामले में बरी कर दिया था.
घोषित फैसले में, अदालत ने कहा कि अल-अजीजिया मामले में पूर्व पीएम के खिलाफ ठोस सबूत थे और वह पैसे के इस्तेमाल को लेकर कोई ठोस सबूत देने में असमर्थ थे.