ETV Bharat / international

जिंदगी की जंग लड़ रहे नवाज शरीफ : डॉक्टर

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत नाजुक बनी हुई है. पूर्व पीएम के निजी डॉक्टर ने ट्वीट कर नवाज शरीफ की सेहत की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिंदगी की जंग लड़ रहे नवाज शरीफ की हालत गंभीर बनी हुई है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 10:16 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ प्लेटलेट काउंट में बड़ी गिरावट के बाद 'जीवन के लिए लड़ रहे हैं'. मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में तीन बार के पूर्व पीएम के निजी डॉक्टर के हवाले से यह जानकारी दी गयी.

शरीफ के प्लेटलेट काउंट में अत्यधिक गिरावट के बाद सोमवार कि रात उन्हें सर्विसेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि शरीफ का प्लेटलेट काउंट 2000 तक गिर गया है.

शरीफ के निजी चिकित्सक डॉ. अदनान खान ने ट्वीट में कहा कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की स्थिति काफी गंभीर है, वह अपने स्वास्थ्य और जीवन की लड़ाई लड़ रहे हैं.

थ्रोम्बोसाइटोपेनिया (लो प्लेटलेट काउंट) और NSTEMI (हार्ट अटैक) के बाद किडनी के भी शिथिल पड़ने से हालत और गंभीर हो गयी है. वहीं ब्लड शुगर लेवल काफी कम है और ब्लड प्रेशर नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है.

शनिवार को भी उपचार के दौरान शरीफ को एंजाइना का दौरा पड़ा. एंजाइना एक प्रकार का छाती का दर्द है, जो हृदय में रक्त के प्रवाह में कमी के कारण होता है.

रिपोर्ट के मुताबिक खान ने कहा कि कम ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर ने भी पूर्व प्रीमियर की सेहत पर बुरा असर डाला है.

मेडिकल सिटी के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि डॉक्टरों को भी एक निश्चित निदान स्थापित करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें - बीमार नवाज शरीफ जेल से रिहा, लाहौर अस्पताल में होगा इलाज

रविवार को नई परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ का प्लेटलेट काउंट एक दिन के भीतर 45,000 से 25,000 तक गिर गया था.

अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि शरीफ को भर्ती करने के बाद से उनका वजन सात किलो तक कम हो गया है. जब उन्हें भर्ती किया गया था तो उनका वजन 107 किलो था, लेकिन कुछ दिनों में उनका वजन घट कर 100 किलो पहुंच गया है.

शरीफ कोट लखपत जेल में थे, लेकिन इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (NAB) की चौधरी शुगर मिल मामले में शरीफ को हिरासत में भेज दिया गया था.

24 दिसम्बर, 2018 को, एक जवाबदेही अदालत ने अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में शरीफ को सात साल जेल की सजा सुनाई थी और उन्हें फ्लैगशिप मामले में बरी कर दिया था.

घोषित फैसले में, अदालत ने कहा कि अल-अजीजिया मामले में पूर्व पीएम के खिलाफ ठोस सबूत थे और वह पैसे के इस्तेमाल को लेकर कोई ठोस सबूत देने में असमर्थ थे.

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ प्लेटलेट काउंट में बड़ी गिरावट के बाद 'जीवन के लिए लड़ रहे हैं'. मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में तीन बार के पूर्व पीएम के निजी डॉक्टर के हवाले से यह जानकारी दी गयी.

शरीफ के प्लेटलेट काउंट में अत्यधिक गिरावट के बाद सोमवार कि रात उन्हें सर्विसेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि शरीफ का प्लेटलेट काउंट 2000 तक गिर गया है.

शरीफ के निजी चिकित्सक डॉ. अदनान खान ने ट्वीट में कहा कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की स्थिति काफी गंभीर है, वह अपने स्वास्थ्य और जीवन की लड़ाई लड़ रहे हैं.

थ्रोम्बोसाइटोपेनिया (लो प्लेटलेट काउंट) और NSTEMI (हार्ट अटैक) के बाद किडनी के भी शिथिल पड़ने से हालत और गंभीर हो गयी है. वहीं ब्लड शुगर लेवल काफी कम है और ब्लड प्रेशर नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है.

शनिवार को भी उपचार के दौरान शरीफ को एंजाइना का दौरा पड़ा. एंजाइना एक प्रकार का छाती का दर्द है, जो हृदय में रक्त के प्रवाह में कमी के कारण होता है.

रिपोर्ट के मुताबिक खान ने कहा कि कम ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर ने भी पूर्व प्रीमियर की सेहत पर बुरा असर डाला है.

मेडिकल सिटी के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि डॉक्टरों को भी एक निश्चित निदान स्थापित करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें - बीमार नवाज शरीफ जेल से रिहा, लाहौर अस्पताल में होगा इलाज

रविवार को नई परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ का प्लेटलेट काउंट एक दिन के भीतर 45,000 से 25,000 तक गिर गया था.

अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि शरीफ को भर्ती करने के बाद से उनका वजन सात किलो तक कम हो गया है. जब उन्हें भर्ती किया गया था तो उनका वजन 107 किलो था, लेकिन कुछ दिनों में उनका वजन घट कर 100 किलो पहुंच गया है.

शरीफ कोट लखपत जेल में थे, लेकिन इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (NAB) की चौधरी शुगर मिल मामले में शरीफ को हिरासत में भेज दिया गया था.

24 दिसम्बर, 2018 को, एक जवाबदेही अदालत ने अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में शरीफ को सात साल जेल की सजा सुनाई थी और उन्हें फ्लैगशिप मामले में बरी कर दिया था.

घोषित फैसले में, अदालत ने कहा कि अल-अजीजिया मामले में पूर्व पीएम के खिलाफ ठोस सबूत थे और वह पैसे के इस्तेमाल को लेकर कोई ठोस सबूत देने में असमर्थ थे.

ZCZC
PRI GEN INT
.LAHORE FGN28
PAK-SHARIF-HEALTH
Nawaz Sharif fighting for life: doctor
         Lahore, Oct 29 (PTI) Nawaz Sharif is "fighting for life" after a drastic drop in his blood platelet count, a media report quoted his personal doctor as saying on Tuesday, days after Pakistan's former prime minster was rushed from prison to a hospital.
         Sharif, 69, was admitted to the Services Hospital on Monday night from the anti-graft body's custody after his platelets dropped to a critical low level of 2,000.
         Sharif's personal physician Dr Adnan Khan said in a series of tweets that "Former PM #NawazSharif, critically unwell, is fighting the battle for his health & life. Thrombocytopenia (Low Platelet Count) & NSTEMI (Heart Attack) is further complicated by deteriorating Kidney functions. Poor Blood Sugar & Blood Pressure control is taking its toll," Geo News reported.

          The three-time prime minister on Saturday also suffered angina attack while undergoing treatment. Angina is a type of chest pain caused by reduced blood flow to the heart.
          Khan said that the poor blood sugar and blood pressure had also taken a toll on the former premier's health, the report said.
          The doctor further said, "Pending Scans/Biopsies, diagnostic dilemma still ensues from multiple complex pathologies & co-morbidities."
          The chief executive of Sharif Medical City said that the doctors were also facing difficulty in establishing a definitive diagnosis and subsequent management poses a considerable risk to Sharif's health.
          According to the new test report on Sunday, the blood platelet count of Sharif has fallen from 45,000 to 25,000 within a day.
          Hospital sources said the former premier had lost close to seven kilos since he had been admitted to the hospital. They added that before being admitted this weight was 107 kilos and right now it had gone down to 100 kilos.
          Sharif was in Kot Lakhpat jail but early this month was sent to the custody of National Accountability Bureau (NAB) which is probing the Sharif family in the Chaudhry Sugar Mills case.
          On December 24, 2018, an accountability court had sentenced Sharif to seven years in prison in the Al-Azizia Steel Mills corruption case and acquitted him in the Flagship case.
          In a short verdict announced, the court said there was concrete evidence against the former premier in the Al-Azizia case and that he was unable to provide a money trail in the case. PTI AKJ
AMS
10291524
NNNN

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.