ETV Bharat / international

इजराइल-गाजा सीमा पर प्रदर्शन में चार फलस्तीनियों की मौत - गाजा सिटी

गाजा और इजराइल सीमा पर लोगों ने प्रर्दशन किया. इस दौरान चार फलस्तीनियों की जान चली गई. इजराइल में नौ अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 11:02 AM IST

गाजा सिटी: इजराइल और गाजा की सीमा पर लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान हुए संघर्ष में चार फलस्तीनियों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी गाजा सिटी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.

आपको बता दें, लोग यहां हुए प्रदर्शनों के एक साल पूरा होने के अवसर पर आज सीमा पर एकत्र हुए थे.

गौरतलब है कि ऐसा संदेह जताया गया था कि इस दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हो सकती है. लेकिन मिस्र के नेतृत्व में हुए समझौते की वजह से किसी तरह यह ये टल गया. गाजा सिटी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइल की ओर से हुई गोलीबारी में फलस्तीन के चार लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें:गाजा पट्टी से इजराइल पर दागे गए 5 रॉकेट, इजराइली टैंकों ने दिया जवाब

गौरतलब है, पिछले साल 14 मई को इसी तरह के प्रदर्शन में फलस्तीन के 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. यह विरोध प्रदर्शन उस समय शुरू हो गया था, जब अमेरिका ने इजराइल में अपना दूतावास यरुशलम स्थानांतरित था.

इजराइल ने सीमा पर प्रदर्शन के मद्देनजर हजारों सैनिक सीमा पर तैनात किए हैं. गौरतलब है, इजराइल में नौ अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं.

गाजा सिटी: इजराइल और गाजा की सीमा पर लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान हुए संघर्ष में चार फलस्तीनियों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी गाजा सिटी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.

आपको बता दें, लोग यहां हुए प्रदर्शनों के एक साल पूरा होने के अवसर पर आज सीमा पर एकत्र हुए थे.

गौरतलब है कि ऐसा संदेह जताया गया था कि इस दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हो सकती है. लेकिन मिस्र के नेतृत्व में हुए समझौते की वजह से किसी तरह यह ये टल गया. गाजा सिटी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइल की ओर से हुई गोलीबारी में फलस्तीन के चार लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें:गाजा पट्टी से इजराइल पर दागे गए 5 रॉकेट, इजराइली टैंकों ने दिया जवाब

गौरतलब है, पिछले साल 14 मई को इसी तरह के प्रदर्शन में फलस्तीन के 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. यह विरोध प्रदर्शन उस समय शुरू हो गया था, जब अमेरिका ने इजराइल में अपना दूतावास यरुशलम स्थानांतरित था.

इजराइल ने सीमा पर प्रदर्शन के मद्देनजर हजारों सैनिक सीमा पर तैनात किए हैं. गौरतलब है, इजराइल में नौ अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.GAZACITY FES16
ISRAEL-GAZA-PALESTINIAN
Palestinian killed by Israel fire ahead of border protests: Gaza ministry
         Gaza City, Mar 30 (AFP) A Palestinian was killed by Israeli fire on the Gaza border early Saturday, the territory's health ministry said, hours ahead of planned mass protests.
         The ministry said Mohammed Saad, 20, died after being hit in the head with shrapnel caused by Israeli army fire east of Gaza City.
         Protesters at the site said he had been taking part in an overnight rally ahead of the main demonstration scheduled for Saturday afternoon.
         They said he was more than 100 metres (yards) from the heavily-fortified border fence when he was hit and had been on crutches due to a previous injury.
         An Israeli army spokeswoman declined to comment.
         Thousands are expected to demonstrate on Saturday afternoon at various points along the Gaza-Israel border, one year after the start of regular mass protests demanding the right of return for Palestinian refugees to homes now in Israel.
         At least 259 Palestinians have been killed by Israeli fire since the protests began, the vast majority along the border.
         Two Israeli soldiers have also been killed. (AFP)
AMS
AMS
03301216
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.