बीजिंगः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से बैठक की. इमरान खान चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं.
इमरान खान ने कहा कि इतिहास गवाह है कि चीन हमारे अच्छे बुरे समय में साथ खड़ा रहा. ऐसी है हमारी दोस्ती. बता दें कि चीन ने पाक को गंभीर आर्थिक संकटों से निकालने मदद की है.
पाक-चीन आर्थिक कारिडोर पर चीन ने अरबों रुपये का निवेश किया है. इमरान खान ने कहा कि चीन ने बिना किसी शर्त के हमारी मदद की है.
इमरान खान ने कहा, 'जिनपिंग की सबसे बड़ी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है. मैंने सुना है कि 400 मंत्री स्तर के लोगों को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराया गया है और चीन में बीते पांच वर्षों में उन्हें जेल भेजा गया है.'
इमरान ने कहा, 'मेरी भी इच्छा होती है कि काश मैं भी राष्ट्रपति शी के नक्शेकदम पर चल सकूं और पाकिस्तान में 500 भ्रष्टाचारियों को जेल के अंदर डाल सकूं.' उन्होंने कहा, 'लेकिन पाकिस्तान में प्रक्रियाएं काफी जटिल होती हैं और देश में निवेश के लिए सबसे बड़ी बाधाओं में से से एक भ्रष्टाचार है.'
गौरतलब है कि इस बैठक में पाक के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः UN में एक बार फिर पाक की किरकिरी, भारत ने की खिंचाई
इससे पहले मंगलवार को अपने तीसरे अधिकारिक दौरे पर चीन पहुंचे. बीजिंग के ग्रेट हाल आफ पीपुल में चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग ने इमरान का स्वागत किया.