ETV Bharat / international

राष्ट्रपति शी जिंगपिंग जैसा बनना चाहते हैं PM इमरान खान ! - chinese president xi jigping

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तीन दिवसीय चीन यात्रा पर हैं. उन्होंने बीजिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत चीन के अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की. पढ़ें पूरी खबर....

इमरान खान , जिंगपिंग
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 6:05 PM IST

बीजिंगः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से बैठक की. इमरान खान चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं.

इमरान खान ने कहा कि इतिहास गवाह है कि चीन हमारे अच्छे बुरे समय में साथ खड़ा रहा. ऐसी है हमारी दोस्ती. बता दें कि चीन ने पाक को गंभीर आर्थिक संकटों से निकालने मदद की है.

पाक-चीन आर्थिक कारिडोर पर चीन ने अरबों रुपये का निवेश किया है. इमरान खान ने कहा कि चीन ने बिना किसी शर्त के हमारी मदद की है.

इमरान खान ने कहा, 'जिनपिंग की सबसे बड़ी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है. मैंने सुना है कि 400 मंत्री स्तर के लोगों को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराया गया है और चीन में बीते पांच वर्षों में उन्हें जेल भेजा गया है.'

इमरान खान और शी जिनपिंग के बीच बैठक

इमरान ने कहा, 'मेरी भी इच्छा होती है कि काश मैं भी राष्ट्रपति शी के नक्शेकदम पर चल सकूं और पाकिस्तान में 500 भ्रष्टाचारियों को जेल के अंदर डाल सकूं.' उन्होंने कहा, 'लेकिन पाकिस्तान में प्रक्रियाएं काफी जटिल होती हैं और देश में निवेश के लिए सबसे बड़ी बाधाओं में से से एक भ्रष्टाचार है.'

गौरतलब है कि इस बैठक में पाक के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः UN में एक बार फिर पाक की किरकिरी, भारत ने की खिंचाई

इससे पहले मंगलवार को अपने तीसरे अधिकारिक दौरे पर चीन पहुंचे. बीजिंग के ग्रेट हाल आफ पीपुल में चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग ने इमरान का स्वागत किया.

बीजिंगः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से बैठक की. इमरान खान चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं.

इमरान खान ने कहा कि इतिहास गवाह है कि चीन हमारे अच्छे बुरे समय में साथ खड़ा रहा. ऐसी है हमारी दोस्ती. बता दें कि चीन ने पाक को गंभीर आर्थिक संकटों से निकालने मदद की है.

पाक-चीन आर्थिक कारिडोर पर चीन ने अरबों रुपये का निवेश किया है. इमरान खान ने कहा कि चीन ने बिना किसी शर्त के हमारी मदद की है.

इमरान खान ने कहा, 'जिनपिंग की सबसे बड़ी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है. मैंने सुना है कि 400 मंत्री स्तर के लोगों को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराया गया है और चीन में बीते पांच वर्षों में उन्हें जेल भेजा गया है.'

इमरान खान और शी जिनपिंग के बीच बैठक

इमरान ने कहा, 'मेरी भी इच्छा होती है कि काश मैं भी राष्ट्रपति शी के नक्शेकदम पर चल सकूं और पाकिस्तान में 500 भ्रष्टाचारियों को जेल के अंदर डाल सकूं.' उन्होंने कहा, 'लेकिन पाकिस्तान में प्रक्रियाएं काफी जटिल होती हैं और देश में निवेश के लिए सबसे बड़ी बाधाओं में से से एक भ्रष्टाचार है.'

गौरतलब है कि इस बैठक में पाक के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः UN में एक बार फिर पाक की किरकिरी, भारत ने की खिंचाई

इससे पहले मंगलवार को अपने तीसरे अधिकारिक दौरे पर चीन पहुंचे. बीजिंग के ग्रेट हाल आफ पीपुल में चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग ने इमरान का स्वागत किया.

Intro:Body:

STORYLINE:



Pakistan Prime Minister Imran Khan continued his China visit Wednesday with a meeting with Chinese President Xi Jinping.



Xi thanked Khan for defending China's policy on India-Pakistan issues during Khan's speech at the General Assembly of the United Nations last week.



Khan responded by reaffirming the "all-weather" friendship between the two countries.



Khan also thanked China for helping Pakistan out of economic difficulties with the building of infrastructure projects known as the China-Pakistan Economic Corridor (CPEC).



It is Khan's third visit to China since he became prime minister.



His trip comes amid tension with India after New Delhi ended the special status of Jammu and Kashmir in August.



Beijing, an ally of Islamabad, has backed Pakistan over the Kashmir issue.


Conclusion:
Last Updated : Oct 9, 2019, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.