इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में चरमपंथियों और अलगाववादियों के खिलाफ की गई अलग-अलग कार्रवाई में शनिवार को 16 अलगाववादी मारे गए, जबकि अभियान के दौरान दो सैनिक भी मारे गए.
प्रांतीय आतंकवाद रोधी विभाग ने एक बयान में कहा कि बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग इलाके में एक अभियान चलाया गया था. इससे पहले इसी सप्ताह, उसी इलाके में एक बम धमाके में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी तथा 19 अन्य घायल हो गए थे.
बयान में कहा गया कि आतंकवादियों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में नौ 'आतंकवादी' मारे गए. तत्काल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. हालांकि, पिछले सप्ताह के बम हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ने ली थी.
बयान में कहा गया कि मुठभेड़ के बाद नौ कलाशनिकोव राइफलें, विस्फोटक और रॉकेट से दागे जाने वाले ग्रेनेड बरामद किए गए.
इस बीच शनिवार शाम को पाक सेना ने कहा कि उसने बलूचिस्तान के हरनाई जिले में छापेमारी अभियान के दौरान छह अलगाववादियों को मार गिराया.
इससे पहले, सेना के एक बयान के मुताबिक उत्तर पश्चिम में सुरक्षाबलों की छापेमारी के दौरान दो सैनिक और एक आतंकवादी की मौत हो गई. यह छापेमारी शुक्रवार को मीरन शाह में हुई थी जो अफगानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी वजीरिस्तान जिले का मुख्य शहर है.
यह भी पढ़ें- अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया सीरिया में अल-कायदा का शीर्ष आतंकवादी
पाक सेना के बयान में कहा गया कि छापेमारी के दौरान हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए.
(पीटीआई-भाषा)