इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने मंगलवार को कहा कि चीन के साथ पाकिस्तान के संबंधों (Pakistan relations with China) के कारण वह अमेरिका एवं पश्चिमी देशों से 'दबाव' महसूस कर रहा है और उन्होंने कभी भी दबाव में नहीं आने का संकल्प जताया.
इमरान खान (Imran Khan) ने चीन के सरकारी प्रसारक टेलीविजन नेटवर्क को दिए साक्षात्कार में कहा, पाकिस्तान और चीन के बीच 70 वर्षों से 'बहुत विशेष संबंध' हैं. इस साक्षात्कार के कुछ हिस्से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए.
पढ़ें- अफगानिस्तान में हिंसा पर चिंतित भारत, अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवायजरी
अमेरिका और चीन के बीच प्रतिद्वंद्विता का जिक्र (Referring to the rivalry between America and China) करते हुए खान ने कहा, पाकिस्तान का मानना है कि चीन के साथ संघर्ष में अमेरिका एवं पश्चिमी देशों द्वारा हमारे जैसे देशों पर पक्ष लेने के लिए दबाव बनाना उचित नहीं है.
खान ने कहा, हम कोई पक्ष क्यों लें? हमारे सबके साथ अच्छे संबंध होने चाहिए. ऐसा नहीं होने वाला है कि पाकिस्तान पर चीन के साथ संबंधों में बदलाव लाने या कमतर करने का दबाव काम करेगा.
चीन के साथ संबंधों पर जोर देते हुए खान ने कहा, पाकिस्तान किसी भी तरह के दबाव में नहीं झुकेगा.
(भाषा)