ETV Bharat / international

अफगानिस्तान के साथ सीमा पर बाड़बंदी जून अंत तक पूरी करेगा पाकिस्तान : मंत्री - Pak to complete fencing border with Afghanistan by end of June

पाकिस्तान (Pakistan) ने एलान किया है कि वह अमेरिकी सेना (American Army) की वापसी के कारण अफगानिस्तान (Afghanistan) में अनिश्चितता के मद्देनजर जून के अंत तक इस युद्धग्रस्त देश के साथ अपनी सीमा पर बाड़बंदी (Fencing on Border) पूरी कर लेगा.

पाकिस्तान
पाकिस्तान
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 5:22 PM IST

इस्लामाबाद : अमेरिकी सेना (American Army) की वापसी के कारण अफगानिस्तान (Afganistan) में अनिश्चितता के मद्देनजर पाकिस्तान (Pakistan) ने घोषणा की है कि वह जून के अंत तक इस युद्धग्रस्त देश के साथ अपनी सीमा पर बाड़बंदी (Fencing on Border) पूरी कर लेगा.

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, गृह मंत्री शेख राशिद अहमद (Home Minister Shaikh Rashid Ahmad) ने रविवार को संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में यह टिप्पणी की. मंत्री ने सदन को बताया कि अफगानिस्तान के साथ सीमा पर बाड़बंदी का 88 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है और बाकी का काम 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मुठभेड़ में एक सैनिक की मौत, दो आतंकवादी मारे गए

सीमा पार से हमले बढ़ने के बाद मार्च 2017 में अफगानिस्तान के साथ लगती 2,640 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़बंदी का काम शुरू किया गया था. पाकिस्तान की अफगानिस्तान के साथ लंबी सीमा है, जो पर्वतीय क्षेत्रों तक फैली है और सीमा के एक बड़े हिस्से पर गश्त नहीं की जाती.

एक हजार चौकियों पर चौकसी

निगरानी कैमरे और इंफ्रारेड डिटेक्टर्स लगाए गए हैं और बाड़ पर करीब एक हजार जांच चौकियां सुरक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं. सीमा पार से आवाजाही केवल 16 निर्धारित क्रॉसिंग से ही संभव हो पाएगी.

शुरुआत में यह काम अप्रैल 2021 तक पूरा होना था, लेकिन कुछ देरी के कारण अब सरकार जून के अंत तक काम पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान अमेरिकी सेना की वापसी के कारण पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने पर काम कर रही है. अमेरिकी सेना की वापसी से पहले से ही अस्थिर अफगानिस्तान में सुरक्षा हालात और बिगड़ने की आशंका है, जिसका असर पाकिस्तान पर भी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : सर्बिया में युद्ध सामग्री बनाने वाले कारखाने में विस्फोट

अमेरिकी सेना की वापसी के संदर्भ में अफगानिस्तान में स्थिति की ओर इशारा करते हुए मंत्री ने कहा कि अगले दो से तीन महीने पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि 'अभी अफगानिस्तान में करीब 38 स्थानों पर लड़ाई चल रही है.' उन्होंने यह भी कहा कि 2,400 अफगान सुरक्षा कर्मी तालिबान में शामिल हो गए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

इस्लामाबाद : अमेरिकी सेना (American Army) की वापसी के कारण अफगानिस्तान (Afganistan) में अनिश्चितता के मद्देनजर पाकिस्तान (Pakistan) ने घोषणा की है कि वह जून के अंत तक इस युद्धग्रस्त देश के साथ अपनी सीमा पर बाड़बंदी (Fencing on Border) पूरी कर लेगा.

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, गृह मंत्री शेख राशिद अहमद (Home Minister Shaikh Rashid Ahmad) ने रविवार को संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में यह टिप्पणी की. मंत्री ने सदन को बताया कि अफगानिस्तान के साथ सीमा पर बाड़बंदी का 88 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है और बाकी का काम 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मुठभेड़ में एक सैनिक की मौत, दो आतंकवादी मारे गए

सीमा पार से हमले बढ़ने के बाद मार्च 2017 में अफगानिस्तान के साथ लगती 2,640 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़बंदी का काम शुरू किया गया था. पाकिस्तान की अफगानिस्तान के साथ लंबी सीमा है, जो पर्वतीय क्षेत्रों तक फैली है और सीमा के एक बड़े हिस्से पर गश्त नहीं की जाती.

एक हजार चौकियों पर चौकसी

निगरानी कैमरे और इंफ्रारेड डिटेक्टर्स लगाए गए हैं और बाड़ पर करीब एक हजार जांच चौकियां सुरक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं. सीमा पार से आवाजाही केवल 16 निर्धारित क्रॉसिंग से ही संभव हो पाएगी.

शुरुआत में यह काम अप्रैल 2021 तक पूरा होना था, लेकिन कुछ देरी के कारण अब सरकार जून के अंत तक काम पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान अमेरिकी सेना की वापसी के कारण पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने पर काम कर रही है. अमेरिकी सेना की वापसी से पहले से ही अस्थिर अफगानिस्तान में सुरक्षा हालात और बिगड़ने की आशंका है, जिसका असर पाकिस्तान पर भी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : सर्बिया में युद्ध सामग्री बनाने वाले कारखाने में विस्फोट

अमेरिकी सेना की वापसी के संदर्भ में अफगानिस्तान में स्थिति की ओर इशारा करते हुए मंत्री ने कहा कि अगले दो से तीन महीने पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि 'अभी अफगानिस्तान में करीब 38 स्थानों पर लड़ाई चल रही है.' उन्होंने यह भी कहा कि 2,400 अफगान सुरक्षा कर्मी तालिबान में शामिल हो गए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.