ETV Bharat / international

पाकिस्तान ने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची भारत के साथ साझा की

पाकिस्तान और भारत के बीच 31 दिसम्बर, 1988 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे. इस द्विपक्षीय समझौते के तहत पाकिस्तान ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की एक सूची भारत के साथ साझा की है. दोनों देशों के लिए हर साल एक जनवरी को एक-दूसरे के परमाणु प्रतिष्ठानों और केंद्रों की सूचना देना अनिवार्य है. जानें विस्तार से...

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:51 PM IST

pakistan shares list of nuclear installations with India
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने द्विपक्षीय समझौते के तहत बुधवार को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की एक सूची को भारत के साथ साझा किया.

विदेश कार्यालय ने यहां एक बयान में कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच 31 दिसम्बर, 1988 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे. परमाणु प्रतिष्ठानों और केन्द्रों के खिलाफ हमलों पर रोक के समझौते के अनुच्छेद-दो के अनुसार सूची भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को सौंपी गई.

बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तान में परमाणु प्रतिष्ठानों की एक सूची आधिकारिक रूप से आज सुबह साढ़े दस बजे विदेश मंत्रालय में भारतीय उच्चायोग के एक प्रतिनिधि को सौंपी गई.'

विदेश कार्यालय ने कहा कि नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने भारतीय परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची सुबह 11 बजे पाकिस्तान उच्चायोग के एक प्रतिनिधि को सौंपी.

इसे भी पढ़ें- नए थल सेना प्रमुख ने कहा- पाकिस्तान के किसी भी उकसावे का जवाब देने को हम तैयार

इस समझौते के तहत दोनों देशों के लिए हर साल एक जनवरी को एक-दूसरे के परमाणु प्रतिष्ठानों और केंद्रों की सूचना देना अनिवार्य है.

विदेश कार्यालय के अनुसार एक जनवरी, 1992 से लगातार ऐसा किया जा रहा है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने द्विपक्षीय समझौते के तहत बुधवार को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की एक सूची को भारत के साथ साझा किया.

विदेश कार्यालय ने यहां एक बयान में कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच 31 दिसम्बर, 1988 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे. परमाणु प्रतिष्ठानों और केन्द्रों के खिलाफ हमलों पर रोक के समझौते के अनुच्छेद-दो के अनुसार सूची भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को सौंपी गई.

बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तान में परमाणु प्रतिष्ठानों की एक सूची आधिकारिक रूप से आज सुबह साढ़े दस बजे विदेश मंत्रालय में भारतीय उच्चायोग के एक प्रतिनिधि को सौंपी गई.'

विदेश कार्यालय ने कहा कि नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने भारतीय परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची सुबह 11 बजे पाकिस्तान उच्चायोग के एक प्रतिनिधि को सौंपी.

इसे भी पढ़ें- नए थल सेना प्रमुख ने कहा- पाकिस्तान के किसी भी उकसावे का जवाब देने को हम तैयार

इस समझौते के तहत दोनों देशों के लिए हर साल एक जनवरी को एक-दूसरे के परमाणु प्रतिष्ठानों और केंद्रों की सूचना देना अनिवार्य है.

विदेश कार्यालय के अनुसार एक जनवरी, 1992 से लगातार ऐसा किया जा रहा है.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN20
PAK-NUKES-LIST
Pakistan shares list of nuclear installations with India
By Sajjad Hussain
         Islamabad, Jan 1 (PTI) Pakistan on Wednesday shared a list of its nuclear installations with India under a bilateral agreement.
         The list was handed over to an Indian High Commission official in accordance with Article-II of the Agreement on Prohibition of Attacks against Nuclear Installations and Facilities between Pakistan and India signed on December 31, 1988, the Foreign Office said in a statement here.
         "The list of nuclear installations and facilities in Pakistan was officially handed over to a representative of the Indian High Commission at the Ministry of Foreign Affairs today, at 1030 AM (PST)," it said.
         The Ministry of External Affairs in New Delhi handed over the list of Indian nuclear installations and facilities to a representative of the Pakistan High Commission at 1100 AM (IST), the FO said.
         The agreement contains the provision that both countries inform each other of their nuclear installations and facilities on 1st of January every year.
         This is being done consecutively since January 1, 1992, according to the FO. PTI SH
CPS
01011458
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.