ETV Bharat / international

लंदन में घिरे PAK के विदेश मंत्री कुरैशी, मीडिया की आजादी के सवालों पर चुप्पी साधी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री को लंदन में तीन टी.वी. चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के कारण पत्रकारों ने घेर लिया. विदेश मंत्री कुरैशी ब्रिटेन, कनाडा के द्वारा कराये गये मीडिया डिफेंड फ्रीडम की प्रेस कांफ्रेस में सम्मलित होने गए थे.

पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 12:08 AM IST

इस्लामाबादः लंदन:पाकिस्तान में मीडिया पर बढ़ती सेंसरशिप की रिपोर्टों के बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को एक कनाडाई पत्रकार ने बीच में रोक दिया.

लंदन में संवाददाता सम्मेलन में कनाडाई पत्रकार ने आरोप लगाया कि सरकार की शिकायतों के बाद उसका सोशल मीडिया अकाउंट निलंबित कर दिया गया.

कुरैशी गुरुवार को यहां 'मीडिया की आजादी की रक्षा करो' पर एक संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे, उसी समय यह घटना हुई. इससे कुछ दिन पहले पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साक्षात्कार का प्रसारण करने के लिए तीन निजी टीवी चैनलों का ट्रांसमिशन रद्द कर दिया.

यह कदम तब उठाया गया जब पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद नेताओं जैसे कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और जरदारी को प्रेस में दी जा रही कवरेज को रोकने का फैसला किया है.

'डॉन' अखबार की खबर के अनुसार, कनाडा की घोर दक्षिणपंथी राजनीतिक वेबसाइट रेबेल मीडिया के पत्रकार इजरा लेवेंट ने मंत्री को बीच में रोका और आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सरकार की शिकायतों के कारण उनका टि्वटर अकाउंट निलंबित कर दिया गया.

उन्होंने ट्वीट किया, 'टि्वटर ने मेरा पूरा अकाउंट बंद नहीं किया बल्कि उन्होंने एक ट्वीट हटा दिया जिसे उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तानी कानून का उल्लंघन करता है. टि्वटर ने मुझे एक ईमेल में यह कहा. मैं कनाडा में हूं. टि्वटर अमेरिका में है लेकिन पाकिस्तान ने हमें सेंसर कर दिया.'

पाकिस्तानी पत्रकार मुनिजा जहांगीर द्वारा टि्वटर पर साझा की गई घटना की वीडियो क्लिप में लेवेंट ने कहा कि आयोजकों को बोलने की आजादी के बारे में बात करने के लिए एक 'सख्त ठग' को आमंत्रित करने के लिए शर्म आनी चाहिए.

इन आरोपों पर कुरैशी ने कहा, 'पहली बात अगर आप चाहते हैं कि आपकी भावनाओं की कद्र हो तो अपनी भाषा को देखो. क्या यह सही तरीका है? आपको सवाल पूछने का अधिकार है.'

उन्होंने कहा, 'आपके दोहरे मापदंड है जिसे आप आजादी कहते है. कई बार आप कुछ खास एजेंडा चला रहे होते हैं.'

उन्होंने तीन टीवी चैनलों को बंद करने, पत्रकारों की गिरफ्तारी और सेंसरशिप के गहराते संकट पर कहा कि पत्रकारों का मुंह बंद करने का कोई सवाल ही नहीं है.

इस्लामाबादः लंदन:पाकिस्तान में मीडिया पर बढ़ती सेंसरशिप की रिपोर्टों के बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को एक कनाडाई पत्रकार ने बीच में रोक दिया.

लंदन में संवाददाता सम्मेलन में कनाडाई पत्रकार ने आरोप लगाया कि सरकार की शिकायतों के बाद उसका सोशल मीडिया अकाउंट निलंबित कर दिया गया.

कुरैशी गुरुवार को यहां 'मीडिया की आजादी की रक्षा करो' पर एक संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे, उसी समय यह घटना हुई. इससे कुछ दिन पहले पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साक्षात्कार का प्रसारण करने के लिए तीन निजी टीवी चैनलों का ट्रांसमिशन रद्द कर दिया.

यह कदम तब उठाया गया जब पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद नेताओं जैसे कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और जरदारी को प्रेस में दी जा रही कवरेज को रोकने का फैसला किया है.

'डॉन' अखबार की खबर के अनुसार, कनाडा की घोर दक्षिणपंथी राजनीतिक वेबसाइट रेबेल मीडिया के पत्रकार इजरा लेवेंट ने मंत्री को बीच में रोका और आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सरकार की शिकायतों के कारण उनका टि्वटर अकाउंट निलंबित कर दिया गया.

उन्होंने ट्वीट किया, 'टि्वटर ने मेरा पूरा अकाउंट बंद नहीं किया बल्कि उन्होंने एक ट्वीट हटा दिया जिसे उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तानी कानून का उल्लंघन करता है. टि्वटर ने मुझे एक ईमेल में यह कहा. मैं कनाडा में हूं. टि्वटर अमेरिका में है लेकिन पाकिस्तान ने हमें सेंसर कर दिया.'

पाकिस्तानी पत्रकार मुनिजा जहांगीर द्वारा टि्वटर पर साझा की गई घटना की वीडियो क्लिप में लेवेंट ने कहा कि आयोजकों को बोलने की आजादी के बारे में बात करने के लिए एक 'सख्त ठग' को आमंत्रित करने के लिए शर्म आनी चाहिए.

इन आरोपों पर कुरैशी ने कहा, 'पहली बात अगर आप चाहते हैं कि आपकी भावनाओं की कद्र हो तो अपनी भाषा को देखो. क्या यह सही तरीका है? आपको सवाल पूछने का अधिकार है.'

उन्होंने कहा, 'आपके दोहरे मापदंड है जिसे आप आजादी कहते है. कई बार आप कुछ खास एजेंडा चला रहे होते हैं.'

उन्होंने तीन टीवी चैनलों को बंद करने, पत्रकारों की गिरफ्तारी और सेंसरशिप के गहराते संकट पर कहा कि पत्रकारों का मुंह बंद करने का कोई सवाल ही नहीं है.

ZCZC
PRI GEN INT
.LONDON FGN5
PAK-QURESHI
Pakistan foreign minister Qureshi heckled in London over media freedom
         London, Jul 12 (PTI) Amidst reports of growing press censorship in Pakistan, Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi was heckled by a Canadian journalist here alleging that his social media account was suspended over complaints from the government, according to media reports.
         Qureshi was attending a press conference on 'Defend Media Freedom' here on Thursday when the incident took place, days after Pakistan Electronic Media Regulatory Authority (Pemra) suspended transmission of three private TV channels for airing an interview of jailed former President Asif Ali Zardari.
         The move came as the Pakistan government decided to curtail the space given by the press to jailed politicians like Pakistan's former prime minister Nawaz Sharif and Zardari.
         Journalist Ezra Levant of the Rebel media, a Canadian far-right political website, interrupted and verbally assaulted the minister alleging that his Twitter account was suspended over complaints from the Pakistan government, the Dawn newspaper reported.
         That's exactly what I'm talking about. Twitter didn't delete my whole account. But they deleted a tweet they said violated Pakistani law. Twitter said that to me in an email. I'm in Canada. Twitter is in America. But Pakistan censored us, he tweeted.
         In a video clip of the incident shared by Pakistan journalist Munizae Jahangir on Twitter, Levant said the organisers should be embarrassed to invite a censorious thug to talk about free speech.
         Levant also accused the minister of adopting double standards on free speech, the report said.
         Responding to the allegations, Qureshi said, first of all you want your sentiments to be respected. Just look at the tone to the panel you have adopted. Is that the correct way? You have a right to ask questions.
         You have double standards what you call freedom; at times you are projecting certain agendas, the minister said.
         Replying to a question on Pemra's recent decision to take three television channels off air, the arrest of journalists and deepening concerns about censorship, Qureshi said there was no question of gagging journalists.
         Believe you me, there is no question of gagging or controlling media, he told the conference co-hosted by Britain and Canada.
         That time has gone and with the new social media, the advent of social media, even if you want to gag you can gag nothing, he said.
         Further explaining, Qureshi said that three news channels were taken off and "I'm told for 6-8 hours, and now they are functioning again.
         He said the channels had issues with the regulatory body and those issues have been settled.
         Qureshi was also asked about an interview of Zardari, which was also abruptly taken off air.
         Pemra had on July 1 taken off air an interview of the former president which was being conducted on the premises of the Parliament House, where Zardari came to attend a National Assembly session after the speaker issued his production order.
         Qureshi said Zardari, who is currently facing corruption charges, was not permitted to be interviewed in the way he was, otherwise he can say what he wants to.
         The media curbs imposed by Pemra has been criticised by a media watchdog.
         "This is an absolutely unacceptable violation of the principles of media pluralism and independence during a revelation that was clearly in the Pakistani public interest," said Daniel Bastard, head of Reporters Without Borders' Asia-Pacific desk, in a statement on Tuesday.
         "We call on Prime Minister Imran Khan's civilian government to take immediate steps to ensure that cable transmission of the three TV channels is restored. The recent surge in sudden acts of media censorship is exposing the current regime's increasingly dictatorial nature," he said. PTI AKJ
RS
07121048
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.